बुधवार, 20 जनवरी 2021


परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने चिरईगांव खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा


वाराणसी(दिल इंडिया)। चिरईगांव विकासखंड के श्री खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर का कार्य संबंधी विज्ञापन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला,जिसमें विकासखंड चिरईगांव के सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान एवं संबंधित ग्राम सचिवों से संपर्क कर विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराए जाने हेतु अनुरोध किया जाता रहा परंतु, अभी तक विद्यालयों में 14 पैरामीटर कार्य संपन्न नहीं हो पाया है इस संबंध में अधिकांश हेड मास्टरों ने संगठन को अवगत भी कराया है संगठन यह अनुरोध करता है कि विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर के कार्य कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए अपने स्तर से कार्य करवाएं।

        प्रतिनिधि मण्डल में रविंद्र नाथ यादव, राजीव कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार,महेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...