गुरुवार, 21 जनवरी 2021

अपने खर्च से बचत कर करें दूसरों की मदद

भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में हुआ सेवाकार्य


वाराणसी (दिल इंडिया)। अगर हम अपने रोज़ के खर्च से थोड़ी सी रकम बचा कर गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद का मन बना लें तो मुझे यकीन है कि धरती पर कोई भी इंसान भूखा और परेशान नहीं रहेगा। यह बातें भारत परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा की संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने कही। वो भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत ग़रीब बच्चियों को  ऊनी वस्त्र, बिस्कुट एवं चिप्स वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। इस दौरान जरूरतमंद बाच्चियों में गर्म कपड़े, बिस्कुट एवं चिप्स आदि बांटी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...