बुधवार, 20 जनवरी 2021

नृत्य नाटिका ने मोहा सबका मन

राष्द्रीय बालिका सप्ताह में हुए अनेक आयोजन



वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा  द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए नव वर्ष में नई पहल के तहत चलाये जा रहे राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में कार्यक्रम में तृतीय दिन बच्चियों ने जहां नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वहीं प्रहसन व व्याख्यान  का भी आयोजन किया गया। 

मृदु मेहलोत्रा की अगुवाई में हुए आयोजन में संस्कारित बेटियां महकता घर आँगन, राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षित  कन्या है वरदान आदि विषयों पर बेटियों ने अपनी प्रतिभा व्याख्यान व प्रहसन के माध्यम से व्यक्त की। चतुर्थ दिन, ऊनी वस्त्रों का वितरण होगा, तो पांचवें दिन 21 जनवरी को शाखा के  सप्ताह समापन दिवस को संस्कार शाला के रूप में मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...