सोमवार, 4 जनवरी 2021

स्वदेशी कलम के आविष्कर्ता की मनी 150 वी जयंती



काशी के डॉ. राधिका नाथ साहा को किया गया याद

वाराणसी(दिल इंडिया)। डॉ. राधिका नाथ साहा की 150 वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष में  बंग साहित्य समाज, तारा चरण साहित्याचार्य- स्मृति भवन जंगमबाड़ी, वाराणसी में डॉ. कृष्णा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l समारोह में आए बंग साहित्य समाज के सदस्य विद्वानों ने डॉ. राधिका नाथ साहा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।ड्स अवसर पर उनके आविष्कार किये हुए पहले स्वदेशी फाउंटेन पेन और पहले पेटेंट कलमों को लोगों ने देखा और प्रशंसा किया l समारोह का संचालक बंगीय समाज के साधारण सचिव देवाशीष दास ने किया तथा  डॉ. राधिका नाथ साहा के प्रपौत्र एवं काशी कला केंद्र के अध्यक्ष श्री शुभजीत साहा ने उनके व्यक्तित्व के बारे में एवं उनके संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला। शुभजीत के पुत्र शिवम् साहा ने धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया l डॉ. सोवन रॉय के लिखित चर्चित पुस्तक 'द अनसंग हीरो' देवाशीष दास को भेंट किया गया l इस शुभ अवसर पर काशी की विभूतियो द्वारा भारत सरकार से डॉ. राधिका नाथ साहा के नाम पर एक डाक टिकट और सिक्का निकलने की मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...