मंगलवार, 5 जनवरी 2021

इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी हो रहे चाइनीज़ मंझे का शिकार

रावण रूपी चायनीज मंझे का सभी करें बहिष्कार 

वाराणसी(दिल इंडिया)। शिवदासपुर बिंद बस्ती, मंडुवाडीह में युवा फाउंडेशन व अनमोल सेवा समिति के तत्वधान में बच्चों  को चायनीज मांझे  का प्रयोग न करें इसके लिए जागरूक किया गया।इस दौरान समिति ने कहा कि इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी चायनीज़ मझे का शिकार हो रहे है। यह हमारी  नैतिक जिम्मेदारी है कि हम ध्यान दें कि हमारा बच्चा चायनीज माझा का प्रयोग न करे। इसलिए यह सप्ताहिक जागरूकता अभियान युवा फाउंडेशन अनमोल सेवा समिति के सदस्यों ने शुरु किया है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सके। इस मौके पर ललिता चक्रवाल, सयोगिता बिंद, निकिता, मीना चक्रवाल, अरविंद चक्रवाल, सीमा चौधरी,


मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...