शनिवार, 14 जून 2025

Varanasi main इस इलाके में बिजली विभाग के छापे से मचा हड़कंप

बेनियाबाग फीडर के काली महाल, फाटक शेख सलीम, हंकार टोला आदि में बिजली चेकिंग

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। बेनियाबाग फीडर के काली महल क्षेत्र से लेकर शेख सलीम फाटक, हंकार टोला बगीचे, नई सड़क आदि क्षेत्रों में बिजली विभाग के छापे से शनिवार को हड़कंप मच गया। जेई गजेंद्र श्रीवास्तव वह रवि की अगुवाई में मौके छापेमारी कर दर्जनों मकानों व दुकानों में विद्युत कनेक्शन और बिजली चोरी चेक की गई। इस दौरान डायरेक्टर, एक्ससीएन एसडीओ समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान कनेक्शन की जांच, किसने कितने वाट का मीटर लगवाया है और बिजली की खपत कितनी है, कहां कहां बिजली चोरी हो रही है टीम लगातार जांच कर रही थी। इस दौरान ज्यादा जगहों पर खपत ज्यादा और मीटर का कम वाट का कनेक्शन लिए जाने की शिकायत मिली इस पर लोगों को लोड बढ़वाने की हिदायत दी गई।

Hazrat सैयद जलालुद्दीन शाह Mushkil कर दें Aasaan

सैयद जलालुद्दीन शाह के उर्स में गूंजा नूरानी कलाम

Sarfaraz/Rizwan 

Varanasi (dil India live). वराणसी में हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। अब्दुल हलीम  गुलशेरी की अगुवाई में उर्स जुमा को शुरू हुआ था। उर्स में आज दूसरे रोज पीडब्लूडी रोड कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर स्थित बाबा का दर नूरानी कलाम की आवाज से गुलज़ार था जहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान सुबह दूसरे रोज फजर की नमाज के बाद मौजूद लोगों ने पाक कुरान की तेलावत की। 


कुरानख्वानी का सिलसिला जोहर की नमाज के बाद तक चलता रहा। इस दौरान लंगर भी चल रहा था। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में मनाएं जा उर्स में बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था। चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया गया। बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। 





इससे पहले बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी की अगुवाई में हुए नातिया मुशायरे में मशहूर शायर अहमद आज़मी, शमीम गाजीपुरी, निज़ाम बनारसी आदि शायरों ने कलाम पेश किया। 

DM Varanasi ने Lanka थाने में सुनीं जनसमस्याएं

बोलें डीएम राजस्व-पुलिस की टीम मिलकर सही व्यक्ति को दिलाएं न्याय

फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो: डीएम 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को डीसीपी काशी गौरव वंशवाल के साथ लंका थाने पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने पिछले समाधान दिवसों में आई शिकायतों के निस्तारण की भी जानकारी ली। 

जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो। कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौका मुआयना करके हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। इस मौके पर संबंधित क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Varanasi Main CNB का हबीबपुरा में छापा एक गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर से बेचता था प्रतिबंधित नशीली दवाएं 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) ने चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एक करोड़ रुपये से अधिक की एनआरएक्स श्रेणी की दवाएं जब्त की हैं। इस दौरान दुकान संचालक प्रमोद कुमार वर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह कार्रवाई नारकोटिक्स गाजीपुर और लखनऊ की संयुक्त टीम ने अधीक्षक एस.के. सिंह और के.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में की। छापेमारी के बाद से अवैध तरीके से भंडारण कर दवा बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर 10851 टैबलेट्स: ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम, क्लोनाजेपाम जैसी नशीली दवाएं,1026 बोतलें कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद किया। इस दौरान कोई वैध कागजात या लाइसेंस उपलब्ध नहीं मिला और न ही मेडिकल स्टोर पर बिक्री और भंडारण की कोई अधिकृत अनुमति नहीं मिली।

इस तरह हुई कार्रवाई?

टीम को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर इस तरह की दवाएं धड़ल्ले से बेचीं जा रही है। इस आधार पर बनाई गई टीम ने हबीबपुरा स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जब वहां मौजूद दवाओं के वैध कागज़ मांगे गए तो दुकान संचालक प्रमोद वर्मा कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह दवाएं दवामंडी से बगैर बिल के खरीद कर नशे के लती लोगों को बेचता था।

क्या है एनआरएक्स दवाएं, क्या है कानून

नारकोटिक्स अधीक्षक केके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम और क्लोनाजेपाम जैसी दवाएं एनआरएक्स (New Refill Prescription) श्रेणी में आती हैं।इन्हें सिर्फ डॉक्टर की लिखित पर्ची पर ही बेचा जा सकता है। हर बार खरीदने के लिए नया प्रिस्क्रिप्शन ज़रुरी होता है। इसकी बिक्री और भंडारण के लिए लाइसेंस अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि टीम यह पता लगाने में जुटी है कि दवाएं किस थोक व्यापारी से खरीदी गई थीं और क्या उसमें कोई और नाम भी शामिल है।

Varanasi Main Hazrat Mushkil Aasaan शाह बाबा का उर्स शुरू

विद्युतीय रौशनी से जगमगा उठा हज़रत मुश्किल शाह बाबा का आस्ताना 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ जुमा को शुरू हो गया। अब्दुल हलीम  गुलशेरी की अगुवाई में शुरू हुए उर्स में पहले रोज बाबा के मिंट हाउस रोड, पीडब्लूडी कालोनी कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था।


इस दौरान बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी ने बताया कि ऐसे ही दूसरे रोज फजर बाद पाक कुरान की तेलावत के लिए कुरानख्वानी, लंगर, चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया जाएगा। बरोज सनीचर बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में होगा। 

शुक्रवार, 13 जून 2025

SP News Live Bharat के संपादक की मां का सुपुर्द-ए-खाक

जुमे बाद पड़ी मिट्टी, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब 

Gorakhpur (dil India live). एसपी न्यूज लाइव भारत के संपादक, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष, पूर्वांचल अपराध निरोधक न्यास के सचिव फिरोज अहमद की मां जन्नतुल निशा (76 वर्ष) को जुमा की नमाज़ के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी नमाजे जनाजा गोरखपुर के कब्रिस्तान कच्चीबाग में अदा की गई और कच्ची बाग कब्रिस्तान में ही उनकी वालिदा को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान फातेहा पढ़कर तमाम लोगों ने रब से मरहूमा की मगफिरत के लिए अल्लाह ताला स दुआएं मांगी। इस दौरान उनके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक और सियासी लोग उमड़े हुए थे। गौरतलब हो कि जुमेरात की रात 9 बजे मरहूमा का इंतकाल हो गया था। इंतकाल की खबर सुनकर तमाम लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा था।

IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव की 23 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

रमाकांत यादव हैं जेल में, दर्ज है पूर्वांचल में पचास से ज्यादा केस

Sarfaraz/Rizwan 

Azamgarh (dil India live). हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज आजमगढ़ पुलिस द्वारा थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत कस्बा माहुल में शराब हत्या काण्ड व प्रदेश स्तर पर चिह्नित आपराधिक माफिया हिस्ट्रीशीटर 30-ए एवं IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव द्वारा अपराध जगत से अर्जित अवैध धन से क्रय की सम्पत्ति भूमि (कीमत लगभग 23,42,81,400/- रुपये (23 करोड़ 42 लाख 81 हजार चार सौ रुपये) को गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।


थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत कस्बा माहुल शराब हत्या काण्ड व प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया हिस्ट्रीशीटर 30-ए एवं IS-133 गैंग के लीडर रमाकांत यादव द्वारा अपराध जगत से अर्जित अवैध धन से क्रय की सम्पत्ति भूमि (कीमत लगभग 23,42,81,400 रुपये (तेईस करोड़ बयालिस लाख इक्यासी हजार चार सौ रुपये ) को धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

          पता हो कि 21.02.2022 को थाना अहरौला पर पंजीकृत मु0अ0स0 39/2022 धारा 60 (A) आबकारी अधि0 व 272/273/302/34 भादवि  बनाम  1. रंगेश यादव पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव सा0 परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर) आदि 05 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, विवेचना के दौरान अभियुक्त रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ सहित 13 नफर का नाम प्रकाश में लाया गया था। इसी अभियोग में अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त वर्तमान समय में केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में निरूद्ध है। पुलिस के अनुसार उक्त अपमिश्रित शराब का सेवन करने से 07 लोगो की मृत्यु हुई थी तथा कई लोग गम्भीरपुर रूप से अस्वस्थ हो गये थे। जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा संयुक्त बैठक में 06.12.2024 को रमाकान्त यादव आदि 04 अभियुक्तों के विरूद्ध पूरक गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। अनुमोदन के उपरान्त थाना अहरौला में पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 97/22 धारा 3 (1) गैगेस्टर एक्ट में गैंग लीडर रंगेश यादव आदि 12 के साथ अभियुक्त रमाकान्त यादव यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़। 2. नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़। 3. रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी। 4. जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नीलमोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम समाहित किया गया। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है।

संकलित साक्ष्यों से उपरोक्त अभियोग मे अभियुक्त रमाकांत यादव उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के गैंग लीडर व सदस्यों के साथ संगठित रुप से आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये अवैध अपमिश्रित शराब बनवाने/ बेचने, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व अपहरण आदि जैसे जघंन्य अपराधकारित करना पाया गया। अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त थाना दीदारगंज का ए श्रेणी का मजारिया एचएस है, जिसका एचएस नं0-30ए है। 

 विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त रमाकांत यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विगत वर्षो की स्थिति के सम्बन्ध मे जानकारी किया गया तो पता चला कि मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त रमाकांत यादव उपरोक्त जो विगत 45 से 50 वर्ष पूर्व समान्य आर्थिक क्षमता वाला व्यक्ति था जो आपराधिक गतिविधि मे सन् 1977 से  संलिप्त है जिसके विरुद्ध  विभिन्न जनपदों  के थानों में कुल 58 आपराधिक मामले पंजीकृत है।

अभियुक्त रमाकान्त यादव उपरोक्त के द्वारा आपराधिक कृत्य कर अर्जित अवैध धनराशि से अपने लड़को अरुण कुमार, वरुण कुमार , ऋषिकान्त, रजनीकान्त पुत्रगण रमाकान्त, दोनों पत्नियों (रंजना व सत्यभामा) व भांजे इन्द्रसेन के नाम से क्रय किये गये भूमि/अचल सम्पत्ति का विवरण इस प्रकार है -  

राजस्व विभाग की रिपोर्ट देखिए 

1- ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 945/2.886 हे0 भूमि   गाटा संख्या 945/2.886 हे0 सर्किल रेट 740 रूपयें प्रति वर्ग मीटर भूमि की मालियत 2,13,56,400 रु0 (दो करोड़ तेरह लाख छप्पन हजार चार सौ रुपये ) 

2. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 959/0.049 हे0 भूमि का  सर्किल  रेट 530 रु0 प्रति वर्ग  मीटर की दर  से  भूमि का मालियत 2,59,700 रुपये (दो लाख उनसठ हजार सात सौ रुपये)  है । 

3. ग्राम बसही असरफपुर परगना माहुल तहसील फूलपुर जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा  संख्या 963/3.445 हे0 भूमि का सर्किल रेट 740 रुपये प्रति वर्ग  मीटर की  दर से भूमि का  मालियत  2,54,93,000 रुपये (दो करोड़ चौवन लाख तिरानबे हजार रुपये )  है । 

4.  ग्राम  बसही असरफपुर  परगना माहुल में स्थित  गाटा  संख्या 967/2.944 हे0  का राजस्व  विभाग  के द्वारा  निर्धारित सर्किल रेट 740 रुपये प्रति वर्ग  मीटर की दर से मालियत 2,17,85,600 रुपये (दो करोड़ सत्रह लाख पचासी हजार छः सौ रुपये) है। 

5. ग्राम  बसही असरफपुर  परगना माहुल में स्थित गाटा संख्या 981/3.475 हे0 कामर्शियल भूमि  का  राजस्व विभाग के द्वारा निर्धारित सर्किल रेट  4700 रुपये प्रति वर्ग  मीटर  की दर से भूमि का मालियत 16,33,25000 रुपये (सोलह करोड़ तैतीस लाख पचीस हजार रुपये )  है ।

6. ग्राम बसही असरफपुर  परगना माहुल  फूलपुर  जनपद आजमगढ़ में स्थित गाटा संख्या 942/0.389 हे0उक्त  0.389 हे0  भूमि का  राजस्व विभाग के  द्वारा निर्धारित सर्किल रेट 530 रुपये  प्रति वर्ग  मीटर दर से भूमि की मालियत 20,61,700 रुपये ( बीस लाख एकसठ हजार सात सौ रुपये )  है । 

उपरोक्त कुल सम्पत्ति का मूल्य लगभग 23 करोड़ 42 लाख 81 हजार 400 रूपयें को उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 की धारा 14(1) के तहत दिनांक- 11.06.2025 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया गया। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 13.06.2025 को उक्त सम्पति को तहसीलदार फूलपुर व थाना प्रभारी अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा नियमानुसार कुर्क किया गया।

कुर्क करने वाली टीम का विवरण 

1- श्री चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़

2- श्री कमल कुमार सिंह, तहसीलदार फूलपुर जनपद आजमगढ़

3- राजा राम, नायब तहसीलदार फूलपुर जनपद आजमगढ़

4- अनिल सिंह, राजस्व निरीक्षक फूलपुर जनपद आजमगढ़

5- अमित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अतरौलिया मय हमराह जनपद आजमगढ़

6- प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष अहरौला मय हमराह जनपद आजमगढ़

7- सच्चिदानन्द यादव, थानाध्यक्ष फूलपुर जनपद आजमगढ़ 

8- प्रदीप कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष पवई जनपद आजमगढ़ 

9- गजेन्द्र सिंह, नागेन्द्र तिवारी, सोनू गिरी, शैलेष चन्द्र यादव, राज सिंह, अमित सिंह, ललित सिंह (लेखपाल गण) फूलपुर जनपद आजमगढ़ । 

10- उ0नि0 सुधीर सिंह उ0नि0 नितेश चौबे मय हमराह उ0नि0 रंजन शाह ,का0 विनोद ,का0 नगेन्द्र  हे0का0 इन्द्रमणि पटेल  हे0का0 जावेद अशरफ, का0 शशिभूषण, का0 अंचल सिंह,का0 मजीद अंसारी,का0 बलवन्त यादव म0का0 बन्दना थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

11- का0 विशाल गोंड, का0 श्रीकान्त, का0 अभिषेक कुमार, का0 अनिल प्रसाद, का0 शुभम सिंह, का0 शुभम मिश्रा, म0का0 कृष्णा शुक्ला, म0का0 पूजा पाण्डेय थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

12- का0 अश्फाक अंसारी , का0 विकास यादव , म0का0 कल्पना निर्मल थाना पवई जनपद आजमगढ़।