शनिवार, 7 जून 2025

दक्षिण कोरिया में काशी की Sumedha Pathak ने जीता Gold

सुमेधा आज पहुंच रही अपने शहर वाराणसी, ज़ोरदार होगा स्वागत 


Varanasi (dil India live). दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने 10 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सुमेधा ने 10 मीटर पिस्टल की एकल स्पर्धा में स्वर्ण और मिक्स में कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन किया है। वाराणसी के मानस नगर एक्सटेंशन की रहने वाली सुमेधा पाठक ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इससे पहले कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने यह सफलता दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में हासिल की है।

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली यूपी की महिला खिलाड़ी

10 मीटर टीम स्पर्धा में काशी की सुमेधा को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान कोरिया जबकि तीसरा स्थान चीनी ताइपे को मिला है। इसमें सुमेधा ने 1695 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। इस जीत के साथ सुमेधा के पदकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। ऐसा करने वाली वह प्रदेश की पहली पैरा महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। सुमेधा पाठक ने इस जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया है। उन्होंने बताया कि विदेशी धरती पर स्वर्ण जीतने का सपना बाबा की कृपा से संभव हुआ है। दक्षिण कोरिया में पदक जीतकर सुमेधा पाठक शनिवार बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। यहां नगर में जगह जगह उनका स्वागत होगा। इसकी पुष्टि करते हुए सुमेधा के पिता बृजेश पाठक ने बताया वे शनिवार दोपहर दिल्ली से इंडिगो विमान में सवार होकर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां उनका फूल माला पहनाकर स्वागत होगा। 

कौन हैं सुमेधा क्या है खासियत 

बता दें कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान 2013 में उन्हें मल्टी ड्रग ट्यूबरक्लॉसिस बीमारी ने अटैक किया था। उसके बाद सुमेधा के शरीर के निचले हिस्से में कमर से लेकर पैरों तक ने काम करना बंद कर दिया। फिर उन्होंने 11वीं से निशानेबाजी में कदम बढ़ाया और 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अभ्यास शुरू किया। 2018 में प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीता। प्रादेशिक के बाद मद्रास में जीवी मावलंकर में कांस्य पदक जीता। 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तीसरे और चौथे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण जीता। उसके बाद वर्ष 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में टीम स्पर्धा में रजत पदक । फिर वर्ष  2023 में चीन में एशियन गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची और सातवां स्थान हासिल किया।

Ex-Deputy Chief Minister Dinesh Sharma पहुंचे अचानक ईदगाह

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ से मिले, कहा बक़रीद मुबारक 


Lucknow (dil India live). कहते हैं कि सियासत और राजनीति में सब जायज़ है। कब कौन किसका नजदीकी हो जाए कौन किसका विरोधी ये कहा नहीं जा सकता। लखनऊ की ईदगाह में लोग उस समय हैरान हो गए जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुस्लिमों के बीच पहुंच गए।

दरअसल ईद–उल–अजहा के अवसर पर ऐशबाग, लखनऊ स्थित ईदगाह पर राज्य सभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बक़रीद की नमाज़ के दौरान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ एवं अन्य मुस्लिम बंधुओं से मिलकर उन्हें बक़रीद की मुबारकबाद दी। उन्होंने मौलाना का हाल चाल पूछा और अपने आने की वजह बक़रीद की मुबारकबाद देना बताया। इससे वहां मौजूद तमाम लोगों ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

Rab Ki Raza K लिए पेश की कुर्बानी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज़ संग बकरीद के तीन दिनी पर्व का आगाज़



 

सरफराज/रिजवान 

Varanasi (dil India live)। कुर्बानी का पर्व मुक़द्दस बकरीद (ईद-उल-अजहा) रब की बारगाह में सिजदा करने के साथ देश भर में शुरू हो गया। इस दौरान पहले मोमीनीन ने रब की रज़ा के लिए सिजदे में सिर झुकाया, फिर ख़ुदा की राह में कुर्बानी पेश करने की शुरुआत की। इस दौरान बक़रीद की नमाज़ के पहले इमाम साहेबान ने अमन, मिल्लत और सौहार्द के साथ बक़रीद मनाने पर अपनी तकरीरों में जोर दिया। उलेमा ने कहा कि जानवर का गोश्त, हड्डी रब के पास नहीं जाती बल्कि कुर्बानी कराने वाले की नियत रब देखता है। मुगलिया मस्जिद बादशाह के इमाम मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने मीडिया से कहा बक़रीद का पैग़ाम यह है कि वक्त आए तो क़ौम और देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार रहो, अच्छे कामों के लिए अपनी दौलत कुर्बान करने के लिए तैयार रहो, गरीब बच्चियों की शादी को हम सब आगे आएं और अपने पैसे की परवाह किए बिना उनकी शादी करवाएं। ये सब अच्छी नियत हमारी होनी चाहिए, केवल दिखावे के लिए महंगे जानवर की कुर्बानी न कराएं। कुर्बानी अपनी हैसियत से कराएं और नेक नियत के साथ कराएं।

इसी के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बकरीद का तीन दिनी त्योहार शनिवार को पूरी अकीदत और एहतराम के साथ शुरू हो गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास दिखाई दी। वाराणसी में पुलिस अधिकारियों ने ईदगाहों का मुआयना किया। बकरीद की नमाज सुबह 6 बजे से 10.30 बजे के बीच अदा की गई। जब नमाज सकुशल संपन्न हुई तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। नमाज अदा करने के बाद छोटे-बड़े जानवरों की कुर्बानी का जो दौर शुरू हुआ वो तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। इससे पहले ईद-उल-अजहा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। मस्जिद खानकाह हमीदिया शक्कर तालाब में मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत मौलाना मोइनुद्दीन अहमद फारूकी प्यारे मियां, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क में मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी, मुगलिया मस्जिद बादशाह बाग में मौलाना हाफिज हसीन अहमद हबीबी, शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, शाही मस्जिद ढ़ाई कंगूरा में हाफिज नसीम अहमद बशीरी, मस्जिद शाह तैय्यब बनारसी में मौलाना अब्दुस्सलाम ने नमाज अदा करायी।


ऐसे ही बड़ी ईदगाह विद्यापीठ में मौलाना शमीम, मस्जिद रंग ढलवां फाटक शेख़ सलीम में मौलाना जाहिद, मस्जिद उल्फत बीबी अर्दली बाजार में कारी साकिब, जामा मस्जिद कम्मू खां डिंठोरी महाल में मौलाना शमसुद्दीन साहब, छोटी मस्जिद डिठोरी महाल में हाफिज शाहरूख तो शिया जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास अर्दली बाजार में मौलाना तौसीफ़, दरगाहे फातमान में मौलाना अकील हुसैनी ने नमाज अदा कराई। ऐसे ही मस्जिद जियापुरा लल्लापुरा में मो. मोइनुद्दीन अंसारी, ईदगाह हकीम सलामत अली में मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मस्जिद टकटकपुर दरगाह में मौलाना अजहरुल कादरी, मस्जिद याकूब शहीद लंका नगवां में हाफिज मोहम्मद ताहिर, चमेली की मस्जिद कच्ची बाग़ में मौलाना रेयाज़ अहमद क़ादिरी, छंगा बाबा की मस्जिद में मौलाना लतीफ अहमद सेराजी, रहीम दमड़ी की मस्जिद मौलाना नसीर अहमद सेराजी, दाल की मस्जिद में मौलाना निहालुद्दीन सेराजी, गुलरोग़न की मस्जिद में मौलाना रिज़वान अहमद ज़ियाई व मीनार वाली मस्जिद, पीली कोठी में मौलाना मक़सूद अहमद क़ादिरी ने नमाज अदा कराकर लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी। मस्जिद नई बस्ती गौरीगंज में हाफिज परवेज़, जामा मस्जिद राजातालाब में मौलाना जुल्फेकार, मस्जिद ईदगाह लाटशाही में हाफिज हबीबुर्रहमान, ईदगाह पुराना पुल में मौलाना शकील ने नमाज अदा कराई। जामा मस्जिद बुद्धू छैला, कमनगढ़हा में मौलाना कौसर जमाल ज़ेयाई, मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा मस्जिद अल कुरैश हंकार टोला, हाफिज कारी मौलाना सैफी सिब्तैनी मस्जिद रंगीले शाह दालमंडी, मौलाना मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी मस्जिद सहाबा पितृकुण्डा, ईदगाह लाट मस्जिद सरैया में मौलाना जियाउर्रहमान, ईदगाह पुरानापुल में मौलाना शकील, ईदगाह शक्कर तालब अहले हदीस मौलाना हसन जमील ईदगाह लंगर मस्जिद दोषीपुरा मौलाना इरशाद रब्बानी, जामा मस्जिद खोजापुरा में मौलाना सगीर, मस्जिद शहीद बाबा हाफिज गुलाम, मस्जिद सुन्नी इमामबाड़ा सरैया मौलाना इकबाल अहमद सेराजी, इमामबाड़ा (शिया) सरैया मौलाना अमीन हैदर, मस्जिद उस्मानिया मौलाना इनाम, जामा मस्जिद आगागंज मौलाना रमजान अली, बड़ी मस्जिद धनधरौवा काजीसादुल्लापुरा मौलाना शफीक अकमल, जामा मस्जिद कमनगढ़हा मौलाना आजाद, मस्जिद मीनार कमालपुरा मौलाना निजाम, बड़ी मस्जिद रसूलपुरा में मौलाना हाजी नसीरुद्दीन, व मस्जिद शाह मूसा शाह ककरमत्ता में हाफ़िज़ तौकीर ने नमाज अदा कराई।

बकरीद के गोश्त का किया तीन हिस्सा 

बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह के नाम पर छोटे बड़े जानवरों की कुरबानी देकर कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटते नज़र आए। इसमें उन्होंने एक हिस्सा खुद के खाने  के लिए, दूसरा हिस्सा गरीबों के लिए और तीसरा अजीजो के लिए लिए किया। कुर्बानी के बाद गोश्त का तबर्रुक लोगों को तकसीम किया गया।

मस्जिदों व ईदगाहों पर दिखा मेले सा नज़ारा 

बकरीद की नमाज के दौरान मुहल्लों की जामा मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास मेले सा नज़ारा देखने को मिला। इस दौरान नमाज के बाद बच्चे अपने अजीजों के साथ गुब्बारे, खिलौने व आइसक्रीम खरीदते दिखाई दिए। इस दौरान पूरा माहौल नूरानी नज़र आ रहा था। 


बक़रीद का जानिए इतिहास 

बकरीद पैगम्बर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है। एक बार खुदा ने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम का इम्तिहान लेने के लिए ख्वाब में हुक्म दिया कि हजरत इब्राहीम अपनी सबसे अजीज चीज़ की कुर्बानी दें। हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के लिए सबसे अजीज उनके बेटे हजरत इस्माईल थे, जिसकी कुर्बानी के लिए वे तैयार हो गए। उन्हे कुर्बानी के लिए ले गये। हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने हज़रत इस्माईल को जैसे ही जेबा करने के लिए समंदर के पास लिटाया, छूरी ने हज़रत इस्माईल कि गर्दन पर चलने से इंकार कर दिया। कुर्बानी से पहले रब ने हजरत इस्माईल की जगह ये कहते हुए कुर्बानी के लिए दुम्बा भेज दिया कि वो हज़रत इब्राहिम का इम्तेहान ले रहे थे और इम्तेहान में वो पास हो गये। तभी से कुर्बानी का फ़र्ज़ मुसलमान अदा करते चले आ रहे है। 

 








Bihar news: Hajipur में Tejasvi Yadav के काफिले में घुसा अनियंत्रित ट्रक तेजस्वी सुरक्षित, मचा हड़कंप

Tejasvi Yadav घायल सुरक्षा कर्मी व ड्राइवर को लेकर खुद पहुंचे अस्पताल


 

  1. Mohd Rizwan 
Patna (dil India live).  मधेपुरा में राजद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीती रात बिहार की राजधानी पटना लौटते समय हाजीपुर में तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। हादसा गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया से कुछ दूर पहले हुआ। हादसे के तुरंत बाद अपनी गाड़ी से निकलकर तेजस्वी यादव घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को पकड़ लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। तेजस्वी यादव ने घटना पर दुख जताते हुए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढिया पुल के निकट बीती रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र व नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के काफिले में शामिल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में नेता विरोधी दल के एस्कॉर्ट में शामिल सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। सभी को तेजस्वी प्रसाद यादव खुद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया। घायलों की पहचान रामनाथ यादव, ललन कुमार और धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है।

जानिए क्या बोलें हादसे पर तेजस्वी यादव

नेता विरोधी दल के काफिले के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते आस-पास के थानों से पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पटेढा टोल प्लाजा के निकट दुर्घटनाकारी ट्रक को पीछा करके सीज कर लिया। दुर्घटनाकारी ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सुनिश्चित कराने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि - 'हम लोग शुक्रवार की सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम के लिए गए थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए रूके थे। उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर ठीक उनके सामने दो-तीन वाहनों में टक्कर मार दी। चालक और सुरक्षाकर्मी वहां खड़े थे, जिसमें दो-तीन लोग जख्मी हो गए। तुरंत घटना के बारे में प्रशासन के लोगों को सूचना दी गई। आगे पटेढा टोल प्लाजा के पास प्रशासन के लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। अपने एस्कॉर्ट के गाड़ी से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा हूं।

Crime news: ढ़ाई फीट की जमीन के लिए ले ली किसान Masud Khan की जान

हत्या से थर्राया यूपी-बिहार सीमा से सटा पूर्वांचल का गाजीपुर 

पूर्व प्रधान समेत तीन हिरासत में, गांव में पसरा सन्नाटा 


  • सरफराज अहमद 
Ghazipur (dil India live). यूपी-बिहार सीमा से सटे पूर्वांचल के गाजीपुर जिला के गहमर कोतवाली क्षेत्र में मसूद खां की हत्या से बकरीद की खुशियां मातम में बदल गई। बक़रीद के एक दिन पहले ढाई फीट की जमीन के विवाद में  किसान मसूद खां की इलाके के कुछ लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। गहमर कोतवाली की पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान समेत कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। 

यह मामला गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिया गांव का है। पुलिस के मुताबिक, यहां ढाई फीट वाले विवादित भूमि पर सीमेंटेड पिलर गाड़ने को लेकर हत्या हुई है। मृतक की पहचान मनिया गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी मसूद खान (55 साल) के रुप में हुई है। 

शुक्रवार को इस हत्याकांड के बारे में गहमर कोतवाली की पुलिस ने देर रात तक पड़ताल करने बाद आरोपी पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके बाद जो कहानी सामने आई है, उसके मुताबिक ढाई फीट जमीन के विवाद के चलते किसान मसूद खान की विरोधियों ने जान ले ली। 

गहमर पुलिस के मुताबिक, मनिया गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी मसूद खान (55 बर्ष) बीते शुक्रवार को पुश्तैनी मकान में आराम कर रहे थे। तभी बगल के ही काश्तकार पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण मौर्य सहित 3 लोग पहुंचे और मसूद खान की जमीन से सटकर सीमेंटेड पिलर गाड़ने लगे। 

इसकी जानकारी मसूद खान को हुई तो मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे मगर मना करने पर मौर्य बंधु मसूद से उलझ गए। आरोप है कि इसी बीच पूर्व ग्राम प्रधान ने तीन लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर मसूद को अकेला पाकर हत्या कर दी। जब तक परिवार के लोग पहुंचते, हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों एवं गांव वालों से सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मसूद खान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपने मकान से सटकर ढाई फीट जमीन हमारी ओर से छोड़ी गई है। बगल के काश्तकार कृष्णा मौर्य के द्वारा भी ढाई फीट जमीन छोड़ने की बात कही गई थी। इस मामले में विवाद होने पर सिविल न्यायालय में मामला करीब 20 साल से चल रहा है। लेकिन शुक्रवार अचानक बगल के काश्तकार यानी आरोपीगण द्वारा हमारे मकान से सटाकर खंभा गाड़ा जाने लगा। उसका विरोध करने पर आरोपियों ने मसूद खान पर हमला बोल दिया और उनकी जान ले ली।

किसान की हत्या की जांच में जुटी पुलिस 
किसान मसूद खान की हत्या के मामले में सीओ जमानिया रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि भूमि विवाद में पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों ने गला दबाकर मसूद खान की हत्या की है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण की हर एंगल से पड़ताल करते हुए दस्तावेजी साक्ष्य भी खंगालते हुए विधिक कार्रवाई की तैयारी है। 

शुक्रवार, 6 जून 2025

Bakhrid par Varanasi police Commissioner ने शांति व्यवस्था के लिए किया पैदल गश्त

बक़रीद पर नयी परम्परा कायम न करें 

ड्रोन से होगी बक़रीद पर निगरानी, तय स्थान पर करें कुर्बानी 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बकरीद त्योहार पर शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र का पैदल गश्त कर, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल रामापुरा, दालमण्डी, चौक, बेनियाबाग, नई सड़क, चेतगंज आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से की त्योहार की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस मौके पर बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी और कहा कि संवेदनशील स्थानों पर क्यू0आर0टी0 की तैनाती व अफवाह फैलाने वालो पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कुर्बानी परम्परागत तरीके से ही करें, कोई नयी परम्परा कायम न होने पाएं।


इस दौरान कहा गया कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित है, बक़रीद त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। कुर्बानी की फोटो / वीडिया बनाकर प्रसारित न करें। सभी थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें, ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत नदेसर, चौकाघाट, लहुराबीर, चेतगंज, रामापुरा, गोदौलिया, दालमण्डी, चौक, बेनिया, नई सड़क, रेवरी तालाब, पाण्डेय हवेली, भेलूपुर, मलदहिया, सिगरा आदि क्षेत्रों में सुरक्षा व यातायात-व्यवस्था का निरीक्षण कर, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता व निगरानी बरतने, पुलिसकर्मियों की तैनाती किये जाने आदि के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।


भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी. व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

STF ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

कुख्यात बृजेश सिंह समेत तीन गिरफ्तार 

घनी आबादी में चल रही थी फैक्ट्री, हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद

Munger (dil India live). Munger Bihar में जमालपुर में  पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 9 रामपुर मोहल्ला में की गई। यहां घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्री से 3 लोगों को हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात ब्रजेश सिंह उर्फ कारे सिंह उर्फ करका शामिल है। वह रामपुर निवासी भरत सिंह का बेटा है। करका का जमालपुर थाना में लंबा आपराधिक इतिहास है। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जब उसे या उसकी पत्नी को टिकट नहीं मिला, तो उसने अपनी बहन माला को वार्ड 9 से चुनाव लड़वाया और उसे जीत हासिल हुई। माला वर्तमान में वार्ड पार्षद है। उनके पिता भरत सिंह उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।


एसटीएफ ने मारा छापा मचा हड़कंप 

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि करका पॉश इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री कर रहा है। इसी आधार पर छापेमारी की गई। करका के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 24 सादीपुर निवासी रवि शर्मा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 8 महबूबनगर निवासी मो. रेहान उर्फ बिट्टू को भी पकड़ा गया। छापेमारी में करका के घर से 19 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 9 अर्द्धनिर्मित बैरल, एक हेवी लेथ मशीन, दो ड्रिल मशीन, पांच मोबाइल, भारी मात्रा में कच्चा माल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। करका से पूछताछ जारी है। उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी पुलिस कर रही है।

मुंगेर शहर में इस कार्रवाई की चर्चा तेज है। लोग हैरान हैं कि वार्ड 9 की पार्षद माला कुमारी का भाई इतने बड़े अवैध कारोबार में लिप्त था और किसी को भनक तक नहीं लगी। लोग मान रहे हैं कि यह सब मौन सहमति से ही संभव हुआ।