मंगलवार, 25 मार्च 2025

Ramzan mubarak (24)-इबादत और दुआओं का दौर तेज़

ऐ अल्लाह रमज़ान के सदके में दुनिया और आखिरत संवार दे... आमीन 

ताक रात में हो रही इबादत खास

Varanasi (dil India live)। ऐ अल्लाह रमज़ान के सदके में दुनिया और आखिरत संवार दे, तू रहीम है तू करीम है मेरे मौला हम सबके हालात सुधार दे, दुनिया के तमाम लोगों की जो भी परेशानियां है उसे दूर कर दे...आमीन। 

आज शबे कद्र है, इस रात कुछ ऐसी ही सदाएं रोज़ादार और इबादतगुजार घरों मस्जिदों में बुलंद करते दिखाई दिए। ताक रात में आज पूरी रात इबादत होगी, रोज़ेदार पूरी रात जागकर इबादत में मशगूल रहेंगे। दरअसल माहे रमजान के आखिरी दस दिनों की पांच रातों में से कोई एक शबे कद्र होती है। इस शब में लोग जागकर रब की इबादत करते हैं। इस्लाम में इस रात को हजार रातों से अफजल बताया गया है। इसलिए रोजेदार ही नहीं बल्कि हर कोई इस रात में इबादत कर अल्लाह से खुसूसी दुआ मांगता है।

हज़ार रातों से अफज़ल है शबे कद्र की ताक रातें

रमज़ान महीने के आखरी अशरे के दस दिनों में पांच रातें ऐसी होती हैं जिन्हें ताक रातें कहा जाता है। ये हैं रमज़ान की 21, 23, 25, 27, 29 की शब में होती हैं। इन पांच रातों में से कोई एक शबेकद्र होती है। यह रात हजार महीनों से बेहतर मानी जाती है। इस रात में मुस्लिम मस्जिदों व घरों में अल्लाह की कसरत से इबादत करते हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी घरों में इबादत करते दिखाई देते हैं। मौलाना निज़ामुददीन चतुर्वेदी कहते हैं कि कुरान में बताया गया है कि तुम्हारे लिए एक महीना रमजान का है, जिसमें एक रात है जो हजार महीनों से अफजल है। कहा कि जो शख्स इस रात से महरूम रह गया वो भलाई और खैर से दूर रह गया। जो शख्स इस रात में जागकर ईमान और सवाब की नीयत से इबादत करता है तो उसके पिछले सभी गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। हाफिज तहसीन रज़ा कहते हैं कि शबे कद्र की रात बड़ी बरकतों वाली होती है। यह रात बड़ी ही चमकदार होती है व सुबह सूरज बिना किरणों के ही निकलता है। इस रात को मांगी गई दुआ हर हाल में कुबूल होती है।

यूं तो रमज़ान महीने को तीन अशरों में बांटा गया है। पहले अशरा रहमत, दूसरे को मगफिरत व तीसरे अशरे को जहन्नुम से आजादी का अशरा कहा जाता है। प्रत्येक अशरा दस दिन का होता है। आज 24 रोज़ा पूरा होने के साथ ही 25 वें रोज़े की शब लग गई। सहरी से पहले तक तमाम इबादत गुज़ार जागकर रब को राज़ी करने के लिए दुआएं मांगेंगे और खूब इबादत करेंगे। तीसरा अशरा जहन्नुम से आज़ादी का भी आधा गुजर गया। दो शबे कद्र की रातें गुजर गई। आज 21, 23 के बाद 25 वीं शबे कद्र है। या अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सबको ज्यादा से ज्यादा इबादत करने की तौफीक दे... आमीन।

Masjid Bibi raziya में सजा इफ्तार, जुटे सभी मज़हब के लोग

इफ्तार में दिखा सौहार्द, मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल ने जताया आभार 





Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल (राबेता कमेटी), वाराणसी के तत्वाधान में मंगलवार को चौक स्थित मस्जिद बीबी रज़िया में रोज़ा इफ़्तार की दावत आयोजित की गई जिसमें हज़ारों की संख्या में रोज़ेदार समेत शहर के सभी मज़हब के लोगों ने सम्मिलित होते हुए सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान मग़रिब की अज़ान होने पर रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला। मग़रिब की नमाज़ मौलाना अज़ीजुल्ला क़ादरी ने पढ़ाई। नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिए दुआख़्वानी हुई।

इस अवसर पर मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के ट्रस्टी मौलाना ग़ुलाम नबी, सेक्रेटरी अमीनुद्दीन सिद्दीक़ी, राबेता कमेटी के अध्यक्ष मुनाज़िर हुसैन मंजू, उपाध्यक्ष शाहिद परवेज़ व सैय्यद नईम, सेक्रेटरी शमसुद्दीन, राजू, दालमंडी व्यापार मंडल के सेक्रेटरी मो० शानू, राबेता कमेटी के ज़ुल्फ़िकार ज़ैदी, फ़ादर आनंद, किशन दीक्षित, संजीव सिंह, राघवेंद्र चौबे, सैयद फसाहत हुसैन बाबू, अतहर जमाल लारी, अब्दुल माजिद, आबिद शेख, दिलशाद अहमद डिल्लु, मस्जिद बीबी रज़िया के मुतवल्ली मो० सैफ़ समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एस० मुनाज़िर हुसैन मंजू ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।

VKM Varanasi main ‘Ecotalks’ के तहत् द्वि-दिवसीय युवा महोत्सव ‘अर्थोत्सव’ का हुआ आगाज़

एनीबेसेण्ट मेमोरियल पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने सांझा किया ज्ञान 

Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में आज अर्थशास्त्र विभाग के अकादमिक मंच ‘Ecotalks’ के तहत् द्वि-दिवसीय युवा महोत्सव ‘अर्थोत्सव’ का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं के अतिरिक्त बी.एच.यू, आर्य महिला पी.जी. काॅलेज एवं डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज, वाराणसी के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने युवा महोत्सव के सिद्धान्तों एवं टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छा़त्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन 25.03.2025 को एनीबेसेण्ट मेमोरियल पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसका शीर्षक ‘मृत्युदंड अपराध के लिए प्रभावी निवारक नहीं है’ रहा। इस विषय पर पक्ष एवं विपक्ष पर वसन्त कन्या महाविद्यालय के छात्राओं के साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भी अत्यधिक रोचक ढ़ंग से अपने विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल में प्रो. इन्दु उपाध्याय, विभागाध्यक्षा, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म., डाॅ. विजय कुमार, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म., कुमारी आस्था अरोरा, फाॅर्मर प्रेसीडेंट, डिबेटिंग सोसायटी, अंकिता मिश्रा, सदस्य, डिबेटिंग सोसायटी, रहे। प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में जीते हुए प्रतिभागियों को द्वितीय राउण्ड में 4 टीमों में वर्गीकृत किया गया। प्रत्येक टीम में 2 सदस्य थे। इन 4 टीमों के बीच पार्लियामेण्ट्री डिबेट का सेमीफाइनल आयोजित किया गया जिसमें से 2 टीम फाइनल में पहुँची। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग से डाॅ॰ रितेश यादव, सुश्री सबा परवीन एवं सुश्री अनीता प्रजापति, दिव्यांशी, जया, दीक्षा, श्वेता, संज्ञा, सेजल ने अपनी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सुचारू रूप से सुगठित संचालन महाविद्यालय की छात्रा सुश्री मधुमिता एवं वैष्णवी ने किया।

NSS स्वस्थ समाज के निर्माण में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका- प्रो. सीमा

संगीत के माध्यम से वैश्विक स्तर पर हम एक दूसरे के नज़दीक-प्रो. रचना श्रीवास्तव


Varanasi (dil India live)। आज 25.03.2025 को वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कार्यक्रम में इकाई-3 (014C) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पूनम वर्मा के द्वारा संगीत एवं मानसिक स्वास्थ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकाओ को आशीर्वचन दिए एवं संगीत की महत्ता को मानव जीवन से संबद्ध करते हुए बताया कि संगीत ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम वैश्विक स्तर पर एक दूसरे से न केवल जुड पाते हैं अपितु आपसी सामंजस्य को भी स्थापित कर पाते है।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा वर्मा ने स्वयं सेविकाओं के कर्तव्य बोध करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने और प्रसिद्धि का माध्यम नहीं है बल्कि ये समाज के प्रति हमारे वास्तविक उत्तरदायित्व को भी परिभाषित करता है जो हमें न केवल जिम्मेदार नागरिक बनाता है बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है।

वहीं प्रोफेसर सीमा वर्मा ने विभिन्न प्रकार के गीतों के माध्यम से भी छात्राओं को स्वास्थ्य मानसिकता को विकसित करने पर बल दिया साथ  बताया कि  संगीत के द्वारा  सरल, सहज ही  हम अपने हृदयागत क्लेशों से बड़ी आसानी से मुक्त हो सकते है। वहीं साथी कलाकार सौम्य कांति मुखर्जी ने भी एकाग्रता एवं स्वांस की तारतम्यता का मानसिक स्वास्थ से संबंध जोड़ते हुए महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं ने अपने महत्वपूर्ण अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Allama kosar nadvi का उर्स अक़ीदत के साथ मनाया गया

आस्ताने पर हुई इश्तेमाई रोज़ा इफ्तार दावत 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। ख़ानक़ाह क़ादिरिया सिराजिया में हज़रत अल्लामा कौसर बाबा नदवी रहमतुल्लाह अलैह का ३३ वां सालाना उर्स अक़ीदत व मुहब्बत के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाबा के मुरीदों और शागिर्दाें की आमद का सिलसिला शुरू हो गया था। सब लोग पहले हज़रत के आसताने पर हाज़िर हो कर फातिहा पढते, फिर क़ुरान शरीफ‌ की तिलावत की महफ़िल में शरीक होते।

ज़ुहर की नमाज़ के बाद के बाद 1:35 बजे क़ुल शरीफ हुआ। जिस में मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना लतीफ अहमद सिराजी और मौलाना रियाज़ अहमद क़ादरी सिराजी ने क़ुरान शरीफ की सूरतों की तिलावत की। आख़िर में मौलाना इक़बाल अहमद सिराजी (सज्जादानशीन) ने ख़त्म पढा और शजरा शरीफ पढ कर अल्लाह रब्बुल- इज़्ज़त की बारगाह में रिक़्क़त आमेज़ दुआएं मांगी। शाम को मग़रिब की अज़ान के वक़्त इजतिमाई इफतार का प्रोग्राम हुआ, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की। इफतार के बाद नमाज़ पढी गई और प्रोग्राम ख़त्म हो गया।

सोमवार, 24 मार्च 2025

Varanasi फिजियोथिरैपिस्ट एसोसिएशन का Work Shop

चिकित्सा के क्षेत्र में वर्टिगो रिहैबिलिटेशन पर हुई चर्चा 



Varanasi (dil India live). चिकित्सा के क्षेत्र में वर्टिगो रिहैबिलिटेशन (चक्कर पुनर्वास) पर वर्कशाप का आयोजन Varanasi फिजियोथिरैपिस्ट एसोसिएशन की ओर से होटल टेम्पल टाऊन कैंटोंमेंट में किया गया था। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शैलेन्द्र कुमार (पीटी) मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने चक्कर रूपी समस्या की पहचान और फिजियोथिरैपी के द्वारा पुनर्वास पर बारिकी से रोशनी डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमितेश कुमार गिरी (पीटी) अध्यक्ष वीपीए, कार्यक्रम संचालन डॉ अवनीश कुमार (पीटी) सचिव वीपीए, कार्यक्रम प्रबंधन डॉ सूरज तिवारी (पीटी) और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

समिति की सदस्य डॉ सोनी पांडे (पीटी), डॉ मेघा गुप्ता (पीटी), डॉ नीरज यादव (पीटी), डॉ मनीष सिंह (पीटी), डॉ अक्षय दीक्षित (पीटी) इत्यादि ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर डॉ मयंक सिंह (पीटी) ने किया। आयोजन में सहयोगी संस्था सत्कार इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के लोग भी उपस्थित थे।

गैस सिलेंडर के गोदाम में आग से दहल उठा बरेली

आग से 400 सिलेंडर धमाके के साथ फटे, मचा हड़कंप 

मोहम्मद रिजवान 

Barely (dil India live). बरेली में सोमवार दोपहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया। 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में जाकर गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया।

फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी कि भी जनहानि का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ था। घटना थाना बिथुरी चैनपुर क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। आस-पास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं।