मंगलवार, 16 मई 2023

Women's day celebration में काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने किया सम्मानित

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने किया अनुपमा मल्होत्रा को सम्मानित



Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच के सदस्यों ने भेलूपुर के होटल में मातृ दिवस मनाया इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने अनुपमा मल्होत्रा को सम्मानित किया। दरअसल अनुपमा ने बहुत ही मुश्किल हालात में अपने परिवार को संभाला और अपना रोजगार शुरू किया। 

इस मौके पर मंच की सदस्यों ने मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को समर्पित कविताएं वह उनसे जुड़ी अपनी यादें एक दूसरे से शेयर की। क्लब कि अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने सभी  सदस्यों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन रेनू कैला ने किया व कार्यक्रम में शोभा कपूर ,छवि अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल ,कमलेश गुप्ता चंद्र शर्मा, व नीतू सिंह की उपस्थिति रही

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...