Varanasi (dil india live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हर आजमीने ए हज को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ अपना मेडिकल फिटनेस, टीका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको लगाया जाना है। इसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति दो केंद्रों का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से करने जा रहा है l पहला कैंप 13 May शानिवार् को सिटी गर्ल्स इंटर् कॉलेज काज़ी सदुल्लाहपुरा और दूसरा कैंप 15 May सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवड़ीतालाब में संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने सभी हज यात्रियों से गुज़ारिश किया है कि कैम्प में सुबह 8:00 बजे तक पहुंचने कि कोशिश करें l
इस बात का रखें ख्याल, जाने क्या लाना है साथ
1. दो फोटो
2. हेल्थ फिटनेस् सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
3. कोरोना सर्टिफिकेट की कॉपी
4. हजकां रकम जमा करने कि रसीद l
*पूर्वांचल हज सेवा समिति*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें