बुधवार, 17 मई 2023

पूल पार्टी में महिलाओं ने कि जमकर मस्ती




Varanasi (dil india live). शिद्दत कि गर्मी में अगर ठंडे पानी से भिगने का मौका मिले तो शायद ही उसे कोई गंवाना चाहे मगर युवतियों और महिलाओं से आप कभी ऐसी उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा। जी हां पूल पार्टी के आयोजन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिसे भी कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया था सभी पूल पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की।

इस मौके पर श्रुति जैन ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद हमें बहुत खुशी हो रही है कि इस प्रोग्राम में हमारी शाखा की सभी बहनों ने बहुत बढ़-चढ़कर दिल से भाग लिया। उन्होंने अपना उत्साह दिखाया इन सबके बीच हम एक विशेष धन्यवाद करना भूल रहे हैं जो हैं एंबीशन स्कूल की प्रिंसिपल अंजू व हर्षा मैम का, जिन्होंने हमारे प्रोग्राम के लिए अपनी इतनी वेल्मेंटल जगह दी वेल ऑर्गेनाइज्ड प्रोग्राम कराने में हमारी पूरी मदद की। बिना इनके सहयोग के हम इतना अच्छा प्रोग्राम नहीं कर सकते थे। 

कार्यक्रम में अंजू, नैना जैन, यशा मोदी, अर्चना बाजोरिया, निधि केडिया आदि ने खूब मस्ती की।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...