शुक्रवार, 5 मई 2023

Ghazi Miya ki palang पीढ़ी बहराइच रवाना

जुलूस में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम 




Varanasi (dil india live). Juma  के मुबारक दिन बड़ी बाजार, सलारपुरा स्थित प्रसिद्ध दरगाह हजरत सैयद सलार मसूद गाजी‌ रहमतुल्लाह अलैह से गाजी मियां कि पलंग-पीढ़ी (मेदनी) का जुलूस गाजी मियां के गद्दीनशीन/सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी के नेतृत्व में उठाया गया जो चौकाघाट तक दरगाह कमेटी के ओहदेदारानो हाजी सिराजुद्दीन अहमद, नियाजुद्दीन हाशमी, डा. अजीजुर्रहमान, नोमान अहमद, अब्दुल अब्दुल्लाह, जीशान अहमद, मो. शमीम के साथ तमाम बनारस जिले से आये जायरीन के हुजूम के साथ सरकार के कोविड नियमों का पालन करते हुए बहराईच दरगाह के लिये दरगाह कमेटी के प्रतिनिधिगण निजामुद्दीन (कोड़े बरदार), मो. छोटक (निशान बरदार), मो. आरिफ हाशमी गुड्डू (डंकेबरदार), मुन्ना फुहारा वाले (जमेदार) लोगों को अपने कदीमी रास्तों से होते हुए बहराईच दरगाह भेजा गया। जुलूस इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय के कुशल देखरेख में चलता रहा। इस मौके पर दरगाह कमेटी ने उन सभी प्रशासन व आवाम का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Jai maa sharda ने विजयगढ़ स्पोर्टिंग को हरा बनी चैंपियन

सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का फाइनल  Sonbhadra (dil India live). सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का श...