शनिवार, 13 मई 2023

Hajj Yatra 2023: जायरीन को टीकाकरण के साथ दिया गया प्रशिक्षण

जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए होगी काबा में दुआएं 





Varanasi (dil india live). इस वर्ष जनपद से हज को जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में काजी साहदुल्लापुरा स्थित सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिविर लगाकर हज यात्रियों को टीका लगाया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पूर्वाञ्चल हज सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। 

इस मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हज को जाने वाले सभी यात्रियों को मेनिंजाईटिस सीजनल इंफ्लुएंजा का टीका लगाया जाता है। जनपद से हज को जाने वाले 861 हज यात्रियों को चार दिन में टीका लगाने कर कार्य किया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को 314 हज यात्रियों के को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इसमें 155 पुरुष व 159 महिलाएं शामिल हैं। शेष हज यात्रियों को अगले तीन दिनों में निर्धारित स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान कई जरूरी जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पांडे ने सभी हज यात्रियों से सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए विशेष संदेश दिया और हज यात्रियों से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। इस दौरान हज यात्रियों ने कहा कि काबा में वो इस मौजूद पर दुआएं करेंगे।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक दुबे, डॉ उपासना, पूर्वाञ्चल हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट, महासचिव सलमान खाँ अदनान, उपाध्यक्ष हाजी जुबैर व हाजी आली अहमद, सचिव हाजी डॉ अमीन अंसारी व हाजी डॉ अली, अब्दुल अहाद, कोषाध्यक्ष हाजी तारिख हसन खाँ बब्लू, यूनिसेफ से डॉ शाहिद, यूएनडीपी से रीना वर्मा, फार्मासिस्ट फारुख आलम एवं अन्य लोग मौजूद रहे। एएनएम संगीता, सुनीता, ममता, किरन और गोपाल ने सभी हज यात्रियों को टीका लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...