रविवार, 14 मई 2023

Hazrat Yaqub शहीद के दर पर लगा जायरीन का मेला


Varanasi (dil india live). हज़रत याकूब शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह, का सालाना उर्स बाबा के नगवां लंका सिथत आस्ताने पर पूरी अकीदत, एहतराम और मिल्लत के साथ मनाया गया। इस दौरान 

बाबा के उर्स में बाद नमाज़ ज़ोहर कुरआनख्वानी का आयोजन किया गया। कुरआनख्वानी के बाद उर्स शुरू हो गया। लोगों ने दूर दराज से पहुंच कर बाबा कि जियारत की। नमाज़ असर के बाद उलेमा ने तकरीर करते हुए औलिया-ए-कराम कि ज़िन्दगी और उनके मिशन पर रौशनी डाली। ऐसे ही मगरिब बाद चादर  पोशी एवं कुल शरीफ का आयोजन किया गया तो बाद नमाज़ इशा कव्वाली में बाबा का दर सुफियाना कलाम से गूंज रहा था। हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बाबा का इतिहास आए हुए लोगों को बयां किया।

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

Bahot khub 👌👌👌

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...