सोमवार, 1 मई 2023

Nima Varanasi: eid मिलन में जुटे चिकित्सक

ईद मिलन समारोह संग नीमा का अमृत महोत्सव सम्पन्न 





Varanasi (dil india live). नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) वाराणसी  ने सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट शिवपुर में अमृत महोत्सव समापन समारोह, ईद मिलन समारोह और अमृत महोत्सव टीम का सम्मान समारोह डॉक्टर एसआर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एम. ए. अजहर तथा डॉक्टर विनय कुमार पांडेय ने किया। अन्य मंचासीन डॉक्टर आर के यादव (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन अमृत महोत्सव), डॉक्टर सलिलेश मालवीय (ऑर्गनाइजिंग सचिव अमृत महोत्सव) और कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गुप्त थे।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर एस आर सिंह ने देते हुए सभी सदस्यगण का स्वागत किया और अमृत महोत्सव एवं नीमा में ईद मिलन की परम्परा का महत्व बताया। कार्यक्रम में शामिल चिकित्सकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टरों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अनेक प्रकार के व्यंजनों से लुत्फ उठाया।

 इस अवसर पर डॉ एम.ए. अज़हर, डॉ मुहम्मद अरशद, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार गुप्त, डॉक्टर कैलाश त्रिपाठी, डॉक्टर आर के यादव, डॉक्टर वकालत अली, डॉ गुलज़ार अहमद, डॉ नसीम अख्तर, डॉ एहतेशामुल हक, डॉ मोबश्शीर, डॉ अब्दुल कलाम, डॉ मुबीन, डॉ सगीर अशरफ़, डॉ सुमन बरनवाल, डॉ डॉली इत्यादि मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...