मंगलवार, 16 मई 2023

UP basic teacher's association ने कि समस्याओं के निराकरण कि मांग

बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले शिक्षक नेता 



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी  व प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों के तात्कालिक एवं पूर्व की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कि मांग कि।

इस दौरान वक्ताओं ने अपनी मांग बीएसए के समक्ष प्रस्तुत किया, मांग में परिवार सर्वेक्षण नवीन नामांकन में आ रहे व्यवधान,  वेतन कटौती एवं अवरुद्ध वेतन बहाली से अवगत कराते हुए तत्काल इन समस्याओं के निदान पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए समाधान की मांग किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न पटल के बाबुओं को बुलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित करते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निस्तारण तत्काल कर दिया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति भूषण त्रिपाठी, कैलाश नाथ यादव, रविंद्र नाथ यादव, ,रविंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, सिंह संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, उमाकांत प्रसाद शर्मा अजय कुमार तिवारी मनोज कुमार सिंह मोहन सिंह संतोष कुमार सिंह पार्थेश्वर पांडे शैलेंद्र कुमार पांडे राजेश कुमार सिंह, रमाशंकर यादव, महेंद्र बहादुर सिंह, सतेंद्र सिंह यादव, गोबिंद सिंह यादव, संतोष सिंह, बाबू लाल यादव सहित जनपद के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...