बुधवार, 17 मई 2023

प्रमुख मुस्लिम विद्वान Zafaryab jilani का इंतेकाल



Lucknow (dil india live). देश के प्रमुख मुस्लिम विद्वान, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के member, वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज दोपहर निधन हो गया। मूलतः मलीहाबाद लखनऊ के रहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। ज‍िसके बाद उनके अजीज़ो ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था। 1950 में जन्मे जफरयाब जिलानी कभी-भी किसी विवाद में नहीं फंसे, यहां तक कि जब बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि पर कोर्ट का फैसला आया तो मरहूम जीलानी फैसले से सहमत नहीं थे मगर उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया।

वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं। उनके इंतेकाल कि खबर कुछ ही देर में देश दुनिया के कोने कोने में सोशल मीडिया के चलते पहुंच गयी। उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया जा रहा है।

नमाज़ ए जनाजा़

नमाजे जनाजा इशा बाद शाम 8-30 बजे नदवा कालेज में  होगी, और तदफीन ऐशबाग कब्रिस्तान में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...