शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

Smail station the dental clinic ने लगाया दंत परीक्षण शिविर


Varanasi (dil india live). स्माइल स्टेशन दी डेंटल क्लिनिक की ओर से उल्फत कम्पाउन्ड, अर्दली बाजार में निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन डाक्टर प्रियांशु सिंह कि अगुवाई में किया गया। इस दौरान मरीजों को पायरिया, दांतो से खून आना, दांत में गंदगी होने के कारण मुंह से बदबू आना, दांत में कीड़े लगना और उससे बचाओ पर भी चिकित्सक डॉक्टर प्रियांशु सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में मरीजों को दवाइयां दी गई और दांतों को स्वास्थ व साफ सुथरा रखने का उचित परामर्श दिया गया। संस्था की ओर से सभी मरीजों को दवाइयां भी दी गई। इस दौरान डॉक्टर हाजी ज़हीर, डा. मो. ज़की, डा. हम्ज़ा आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...