शनिवार, 21 जनवरी 2023

Cm Yogi aaditya nath ko bheja Post card manga education

लोक चेतना तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था का अभियान 



Varanasi (dil india live). कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमौली में बालिका दिवस पखवाड़े के अंतर्गत लोक चेतना समिति चिरईगांव तथा चैंपियंस फॉर गर्ल एजुकेशन संस्था  के द्वारा चलाये जा रहे हो पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत cm Yogi aaditya nath को संबोधित करते हुए पोस्ट कार्ड के माध्यम से बच्चियों ने मांग की कि उनके गांव में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय  वॉटर प्लांट तथा उनके लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की लगभग 46 किशोरियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से नरसिंह जी स्वाति यादव, अमिता पांडे, अनुदेशक मुख्य रूप से विद्यालय परिवार की छात्रा शोभा कक्षा 6 पूर्णिमा कक्षा 7 नंदनी कक्षा 7 आंचल कक्षा 6 आरुषि कक्षा 6 कल्पना कक्षा 8 जूली और शिवानी कक्षा 6 से प्रमुख रूप से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजे।

 रणजीत कुमार के द्वारा बच्चियों को बताया गया कि किस प्रकार अपने हक अधिकार की बात मुख्यमंत्री जी को पहुंचाई जाए जिससे शिक्षा को व्यवसायीकरण से मुक्त किया जाए।

कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार, रणजीत कुमार, बंदना इत्यादि लोगों ने मुख्य रूप से अपनी बातों को विद्यार्थियों के सामने रखने का प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...