सोमवार, 16 जनवरी 2023

Dawate islami hind ने दी ठंड से कांप रहे लोगों को राहत


Varanasi (dil india live). दावते इस्लामी हिंद कि गरीब नवाज रिलीफ़ फाउंडेशन की ओर से ठंड से कांप रहे लोगों को राहत देने के उद्देश्य से इन दिनों कंबल का वितरण किया जा रहा है। दावते इस्लामी हिंद के जेरे इंतजाम हुए इस आयोजन में शाहिद अत्तारी, अफरोज अत्तारी, आरिफ शमीम, नूरुरूजजमा, शहजान वह सउद समेत काफी लोग सर्द रात में जरूरतमंदों को कंबल बांटते दिखाई दिए।

 दावते इस्लामी हिंद के डॉक्टर साजिद ने बताया की दावते इस्लामी के गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से सेवा कार्य इन दिनों अंजाम दिया जा रहा है। यह संस्था गर्मियों में ठंडे पानी, शरबत, सर्दी में गर्म कपड़े व कंबल समेत काफी खिदमती काम करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: