मंगलवार, 31 जनवरी 2023

Mother Halima central school में मौसिक़ी ‘आहंगे हयात’ में गायकों ने दिखाया जौहर


Varanasi (dil india live). मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में हुए मौसिक़ी प्रोग्राम ‘आहंगे हयात’ में कई गायक ने अपना जौहर दिखाया। हेमलता ने कई ग़ज़लें पेशकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। गायक प्रियांशू शिवांश, एजाज़ुल्लाह ख़ान ने अपनी प्रस्तुति से तालियाँ बटोरी। उत्कर्ष गिटार और सोमेनदास तबले पर सहभागिता की।कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सुचरीता गुप्ता ने दर्शकों की माँग और ख़्वाहिशों को पूरा करते हुये दो बेहतरीन ग़ज़लें पढ़कर इस प्रोग्राम को बुलन्दी बख़्शी। बनारस घराने की वरिष्ठ गायिका को सुनकर श्रोतागण अभिभूत हुये। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रोफ़ेसर आभा सक्सेना और डॉ. शबनम रहीं। मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ शबनम ने  विदुषी सुचारिता गुप्ता पर स्वलिखित पुस्तक मदर हलीमा लाइब्रेरी को भेंट की जबकि ख़ूबसूरत संचालन इमरान हसन ख़ान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शालिनी सिंह, अबुज़र सिद्दीक़ी, और मनीषा ने किया।

इस मौक़े पर उर्दू साहित्यकार अब्दुस्समी के अतिरिक्त अश्फ़ाक अहमद, मक़सूद ख़ान, इरफ़ान हसन, रिज़वान हसन, डॉ खन्ना, नीता चौबे, डॉ फ़ैज़ान, ख़ुर्शीद आलम, इंतिसाब आलम, एकराम, सैयद अरशद, क़मरूद्दीन, आसिफ़ अली, सुबहान हसन के साथ ग़ज़ल के शौक़ीन पुरुष महिलाएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...