मंगलवार, 10 जनवरी 2023

bharat Vikas Parishad कि यह नेक पहल

शुरू हुई जरुरतमंदों को ठंड से राहत की कोशिश





Varanasi (dil india live). भारत विकास परिषद वाराणसी शाखा द्वारा कल 9 जनवरी एवं 10 जनवरी को कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिए निर्धन वंचित वर्ग जिनके पास सिर ढकने के लिए अपनी छत नहीं है, जो खुले आसमान के नीचे ठिठुरने पर मजबूर है ऐसे जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर उन्हें राहत देने की कोशिश की गई। यह पुनीत सेवा कार्य सोमवार रात्रि में 7-11 बजे तक एवं  मंगलवार 8-11 तक किया गया। इस कड़कड़ाती भीषण ठंड  की रात में निराला नगर की झुग्गी झोपड़ी, कैंट स्टेशन, फ्लाईओवर के नीचे, गोलगड्डा, विशेश्वर गंज, कबीर चौरा अस्पताल, बड़ा गणेश, सामने घाट आदि क्षेत्रों में किया गया। वाराणसी शाखा के सदस्यों की सहयोग राशि द्वारा 150 कंबल वितरित किया गया और आगे भी जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राजेश केसरी, सचिव मृदु मेहरोत्रा के साथ ही हेमंत तलरेजा, अनिल मेहरोत्रा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...