रविवार, 15 जनवरी 2023

Dr riyaaz president, ishrat usmani secretary

जमीअतुल अंसार का चुनाव संपन्न


Varanasi (dil india live).सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव संस्था के आज़ाद पार्क, पीलीकोठी स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ रियाज़ अहमद अध्यक्ष एवं इशरत उस्मानी महासचिव नियुक्त किए गए। संस्था के सभी  पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं: 

डॉ रियाज़ अहमद (अध्यक्ष), मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मुफ़्ती तनवीर अहमद का़समी (उपाध्यक्ष), इशरत उस्मानी (महासचिव), मुफ्ती जि़याउल इस्लाम का़समी (सचिव), हाजी फ़हीम अहमद (कोषाध्यक्ष), ज़ुल्फ़िकार अहमद इब्राहिमी (लेखाधिकारी), रोशन अली एडवोकेट (विधी सलाहकार), अबुल वफा अंसारी (सदस्य), फै़याज़ अहमद ख़ान ( सदस्य), मौलाना आरिफ़ अख़्तर का़समी (सदस्य), इरशाद अहमद (सदस्य), इरफ़ान अहमद (सदस्य), अख़्ला़क अहमद (सदस्य), शकील अहमद (सदस्य), फि़रोज़ अहमद (सदस्य), अबू सुफि़यान (सदस्य), अबुल कलाम (सदस्य) आरिफ़ जमालव औबेदुररहमान सदस्य चुने गए।

अवसर पर संस्था के संरक्षक मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुबारकबाद दी और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं कमजोर और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए मिलजुल कर काम करने की नसीहत दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...