गुरुवार, 26 जनवरी 2023

खानम जान मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस





Varanasi (dil india live). आज मदरसा खानम जान अर्दली बाज़ार में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में मदरसों के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर के अपर आयुक्त श्री विंध्यवासिनी राय के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अति वरिष्ठ अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के हरिशंकर सिंह एडवोकेट,सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शंकर पांडेय जी, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री संजय सिंह , लेखा अधिकारी बेसिक श्री प्रदीप कुमार पाल रहे। आए हुए अतिथियों का शुक्रिया मदरसा पर प्रबंधक दानिश शहाब संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया।
शहाबुद्दीन लोदी दानिश शहाब इरफाना यासमीन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर असहाय, कमजोर तबके के लोगों का निशुल्क नयायिक कार्यों में सदैव मदद करने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट को मुख्य अतिथि व शहाबुद्दीन लोदी ने सम्मानित किया। अशोक सिंह ने इस सम्मान के लिए शाहबुद्दीन लोदी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर अखलाक अहमद टीटी, मौलाना सलाउद्दीन, राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, फहीम अंसारी, नसीम अहमद,  अली रजा ने कार्यकर्म को सफल कराने में अहम भूमिका अदा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...