सोमवार, 18 जनवरी 2021

भारत विकास परिषद समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत

भारत विकास परिषद का बालिका सप्ताह:दूसरा दिन


वाराणसी (दिल इंडिया)। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की वाराणसी शाखा की ओर से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन सोमवार को हीमोग्लोबिन  टेस्ट के उपरांत बच्चियों को लोहे की कढ़ाई व गुडचना का वितरण किया गया एवं इसके फ़ायदे बताए गए। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की संयोजिका मृदु मेहरोत्रा ने इस अवसर पर जहाँ कार्यक्रम की सफलता के लिए भारत विकास परिषद काशी प्रांत की संयोजिका डा शिप्रा धार की सराहना की और कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में इतना बड़ा कार्यक्रम संभव हुआ। भारत विकास परिषद समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है। इस दौरान अंत में पढ़ने लिखने वाली लड़कियों को स्टेशनरी का वितरण भी किया गया।

Bharat main Human right के अग्रदूत थे महात्मा ज्योतिबा फुले- डॉ चहल

DAV के इतिहास विभाग में छात्र फोरम विरासत के तहत संगोष्ठी महात्मा ज्योतिबा राव फुले: मानवाधिकार के अग्रदूत विषयक संगोष्ठी में जुटे लोग  Mohd...