सोमवार, 18 जनवरी 2021

मदरसों में है तमाम समस्याएं

मदरसों की समस्याओ से अधिकारी हुए रुबरु

वाराणसी(दिल इंडिया)। मदरसों की समस्याओं को लेकर मदरसों से जुड़े तमाम लोगों की एक बैठक मदरसा खानम जान अर्दली बाजार में सोमवार को हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, वाराणसी मंडल, संजय मिश्रा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में उपस्थित अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधको ने छात्रों द्वारा विभिन्न योजनाओं को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुलने से मदरसा एवं छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मदरसा वालों ने मिड डे मील, परीक्षा कराने के बाद विभाग द्वारा समय से भुगतान ना होना जैसी कई महत्वपूर्ण समस्याओं से क्रमवार विभाग के संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी।संबंधित अधिकारियों ने उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर क्रमवार समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।



बैठक में शहाबुद्दीन लोदी, मोहम्मद आरिज गुड्डू, दानिश शहाब , परवेज़ खान, सहित वाराणसी के अधिकांश मदरसों के लोगों ने अपनी बात रखी।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...