मंगलवार, 26 जनवरी 2021

मदरसा खानम जान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना





लहराया तिरंगा गूंजा देश का तराना

वाराणसी (दिल इंडिया)। 26 जनवरी को मदरसा खानम जान अराबिक स्कूल में गणतंत्र दिवस झ्ंडोराहण संग धूमधाम से मनाया गया। झस मौके पर जहां तिरंगा शान से लहरा रहा था वही देश का तराना फिज़ा में गूंज रहा था। मुख्य आतिथि विनोद कुमार सिंह एसडीएम वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मदरसा खानम जान के संस्थापक शाहबुद्दीन लोदी ने आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मदरसा इंचार्ज इरफाना यासमीन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आए हुए सभी अतिथियों का मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब ने माला पहना कर सम्मान  किया। इस मौके पर धन्यवाद मदरसा के प्रधानाचार्य नईमुद्दीन ने किया।

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में अभय सिंह, सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शंकर पांडे, पूरे खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव हिफाज़त हुसैन, अखलाक अहमद टीटी, मोंटी, राजेश यादव, मोहम्मद तय्यब, सुभाष यादव, फहीम मुख्य थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने किया।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...