मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

Nabi Hazrat Muhammad की शान में गुस्ताखी की सदर शहर काजी ने की निंदा

कल जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को Ulema देंगे ज्ञापन 


Varanasi (dil India live). पैग़म्बरे इस्लाम (स.) की शान में गुस्ताख़ी की सदर शहर काजी व मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत ने निंदा की है। एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यति नरसिम्हानन्द ने जो हरकत की है उसे कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। उस पर कठोर धाराओं में मुकदमा चलाया जाए।  सदर काज़ी-ए- शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना मोईनुददीन अहमद फारूकी (प्यारे मियाँ), मौलाना अन्सारुल हक नूरी, मुफ्ती अब्दुल हादी ख़ाँ हबीबी, मुफ्ती गुलाम अहमद अनवर, काज़ी फज़ले अहमद, मो. अश्फाक एडवोकेट, मो. शादाब एडवोकेट, मो. शाहिद एडवोकेट, अबरार अहमद एडवोकेट, अहमद फराज़ एडवोकेट, जुनैद जाफरी एडवोकेट और शहाबुद्दीन लोदी इत्यादि के साथ 09 अक्टूबर को  10:45 बजे यति नरसिम्हानन्द सरस्वती (डासना देवी मन्दिर गाज़ियाबाद) के महन्त के द्वारा पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.) की शान में आपत्ति जनक टिप्पणी के ऊपर विरोध में ज़िलाधिकारी, वाराणसी, व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी, को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Jai maa sharda ने विजयगढ़ स्पोर्टिंग को हरा बनी चैंपियन

सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का फाइनल  Sonbhadra (dil India live). सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का श...