रविवार, 6 अक्टूबर 2024

नफरती बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़, देखिए एक्स पर क्या उन्होंने किया पोस्ट


Varanasi (dil India live)। देश में नफरती माहौल और नफ़रत फैलाने वाली बयानबाज़ी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नाराज़ हो गई हैं। उन्होंने एक्स पर  पोस्ट किया है कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा नफरती बयानबाजी इस्लाम मजहब के खिलाफ है। नफरती बयानबाजी से पूरे देश में अशांति, तनाव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर तो कार्रवाई की गई, किन्तु मूल दोषी भयमुक्त है। भारतीय संविधान सभी के सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करता है। केन्द्र व राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि ऐसे उल्लंघन पर वो कार्रवाई करें। सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि देश में शांति रहे। 

गौरतलब हो कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी व नफरती बयानबाजी की है मगर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे मायावती नाराज़ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...