शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

BLW Varanasi में हुआ आकर्षक आतिशबाजी के बीच रावण दहन

गंगा–जमुनी तहजीब की मिसाल BLW का रावण दहन


Varanasi (dil India live). बनारस रेल इंजन कारखाना में विजयादशमी समिति द्वारा केन्द्रीय खेलकूद मैदान पर रावण दहन का भव्यतापूर्ण आयोजन किया गया। बरेका महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव एवं बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्‍तव द्वारा प्रभु श्रीराम-जानकी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राम चरित मानस पर आधारित रूपक (मोनो एक्टिंग) राम वन गमन से रावण बध तक की लीला की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। संपूर्ण रूपक कार्यक्रम निदेशक एस.डी.सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। 

 उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दशानन-रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतले क्रमश: 75, 65 एवं 60 फिट का था। रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशवाजी एवं साज-सज्जा देखने को मिली। जिसे देखने हेतु बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ ही आस-पास के गांवों, कस्बों से अपार भीड़ उमरी। भीड़ की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम जिला प्रशासन एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए थे। बनारस रेल इंजन कारखाना में होने वाली रावण दहन अपने आप में अनुठा है, जो गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है। रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतले तीन पीढि़यों से काशी के ही रहने वाले शमशाद खान और उनके परिवार द्वारा बनाया जाता है।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. नीरज जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधक-मुख्यालय एस.के. मिश्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-क्यू.एम.एस. रामजन्म चौबे, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर एम के सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजयदशमी समिति के महामंत्री अनूप सिंह, आलोक सिंह, सहायक महामंत्री, वी.डी.दूबे, मुकेश सिंह, धर्मेन्‍द्र सिंह, राकेश पांडेय, रितेश सिंह, तारकेश्वकर सिंह, अमित सिंह, धीरज सिंह, पवन यादव, सुनील कुमार, चंद्रमोहन झा, बाबी सिंह सहित बनारस रेल इंजन कारखाना के सिविल, विद्युत्, यांत्रिक, कार्मिक, जन सम्पर्क, सिविल डिफेन्स, स्काउट एवं गाइड, सेंट जांस एम्बुलेंस ब्रिग्रेड का भी विशेष सहयोग रहा।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजयादशमी समिति के संयोजक एम.पी.सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...