सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

बाबा हत्याकांड का आरोपी बिश्नोई जानिए गैंगस्टर कैसे बना

सिद्धू मूसेवाला से बाबा के मर्डर केस तक में 'लॉरेंस' गैंग


Mumbai (dil India live). महाराष्ट्र की सियासत के चर्चित राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुद ले ली है। इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस ने करते हुए कहा है कि सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीनों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे। सिद्दीकी की फ़िल्म सितारे शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के बड़े फिल्मी कलाकारों के साथ अच्छे संबंध थे और वह तीन बार विधायक रहने के साथ ही मंत्री भी रहे थे। ऐसे में एक हाई प्रोफाइल राजनेता के मर्डर में लॉरेंस के गैंग के शूटर्स का नाम सामने आने के बाद यह मामला न सिर्फ पुलिस बल्कि राज्य सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। मुंबई पुलिस पता लगाने की जुगत में है कि आखिर लॉरेंस के शूटर्स ने बाबा को क्यों मारा ?

दरअसल लारेंस बिश्नोई पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है और वहीं से गैंग चला रहा है। यहां हम बताएंगे कि कौन है लॉरेंस बिश्नोई और वो कैसे अपराध में आया। यही नहीं लॉरेंस क्यों अभिनेता सलमान खान को मारना चाहता है? उसके घर के बाहर क्यों उसने गोली चलाई।

हम बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई की उम्र 31 साल है और वह पंजाब के फिरोजपुर जिले के धत्तरांवाली गांव का रहने वाला है। वह बिश्नोई समुदाय से है। इस समुदाय के लोग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हैं। बिश्नोई ने गांव से ही 12 वीं तक की पढ़ाई की और 2010 में कॉलेज की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चला गया। DAV कॉलेज में दाखिला लेने के बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया और 2011-12 में पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (SOPU) का अध्यक्ष बना। आपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहली एफआईआर हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज हुई थी। अप्रैल 2010 में जबरन घर में घुसने और फरवरी 2011 में मारपीट और मोबाइल फोन चोरी के मामले में भी एफआईआर हुई। ये सभी मामले छात्र राजनीति से जुड़े थे। इस दौरान पंजाब के फाजिल्का से आने वाला और गैंगस्टर से नेता बना जसविंदर सिंह उर्फ रॉकी भी लॉरेंस के ग्रुप से जुड़ गया। यह ग्रुप छात्र राजनीति की आड़ में राजस्थान के श्रीगंगानगर और भरतपुर में सक्रिय रहा। रॉकी की मई, 2016 में हिमाचल प्रदेश में हत्या कर दी गई। कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाद में भुल्लर को जून 2020 में कोलकाता में मुठभेड़ में मार दिया गया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम तब बहुत ज्यादा उछला जब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ 2017 में कनाडा चला गया था और वहीं से अपना गैंग चल रहा है। कहा जाता है कि बिश्नोई के कई अन्य साथी भी कनाडा और अमेरिका में हैं। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या अकाली दल के युवा नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विकी मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी।

गैंग के निशाने पर है सलमान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले कई महीनों से सलमान खान को निशाना बनाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस साल अप्रैल में सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलियां चली थीं। इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मुंबई में सक्रिय अंडरवर्ल्ड गैंग्स जिनमें दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और रवि पुजारी के गैंग सक्रिय थे, उन्हें पिछले एक दशक में काफी हद तक खत्म कर दिया गया है। पुलिस को शक है कि बिश्नोई गैंग अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी यूपी से बाहर निकलकर मुंबई में आना चाहता है। राजस्थान में सलमान खान ने काले हिरण को मार दिया था। पुलिस का कहना है कि बिश्नोई इसलिए सलमान को मारना चाहता है क्योंकि बिश्नोई समुदाय काले हिरण की पूजा करता है या फिर वह सलमान खान को निशाना बनाकर खुद को मशहूर करना चाहता हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...