गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

UP Election news: दो मुस्लिम व तीन ब्राह्मण उम्मीदवारों पर बसपा ने जताया भरोसा

यूपी के उपचुनाव में बसपा ने घोषित किए आठ उम्मीदवार 


Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। घोषित किए आठ उम्मीदवारों में दो मुस्लिम व दो ब्राह्मण उम्मीदवार भी शामिल हैं। इन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भरोसा जताया है।

बसपा ने अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर, कानपुर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से राफतुल्लाह, गाजियाबाद सीट से परमानन्द गर्ग और मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपक तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया। बसपा ने दो मुस्लिम और तीन ब्राह्मण प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...