मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

करवाचौथ उत्सव में जुटी काशी की प्रुबद्ध महिलाए

डांडिया संग महिलाओं ने की खूब मस्ती

वाराणसी (dil india)। काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने करवाचौथ उत्सव रविंद्रपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में मनाया। मां की आराधना के साथ इस दौरान डांडिया भी खेला गया। करवाचौथ की कहानी सुन सभी ने अखंड सुहाग की माता से प्रार्थना की। इस अवसर पर कई तरह के गेम्स कराए गये। सामाजिक कार्य के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सुहाग पिटारा साड़ी वितरित की गई। 


आये हुए लोगों का स्वागत अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने किया।  संचालन प्रिया अग्रवाल कर रहीं थीं। कार्यक्रम का खूबसूरत संयोजन शोभा कपूर ने किया। 
 ममता तिवारी ने  धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम में ममता पांड्या,संगीता अग्रवाल, चंद्रा शर्मा,गीता खन्ना, रीता,अमृता, छवि, नूतन, कमलेश गुप्ता, स्वाति, ममता जायसवाल, विक्की सर्राफ, पूनम, रेनू कैला इत्यादि ने सहभागिता दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...