शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य का किया विरोध

 

वाराणसी 02 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता मोजा खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के खाते में प्रति छात्र ₹1056 भेजने का निर्णय लिया है यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित होगी, जिसकी जिम्मेदारी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया गया है, अध्यापकों का कहना है कि यह गैर शैक्षणिक कार्य है ऐसे में इसे कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराया जाए। चिरईगांव विकासखंड के शिक्षकों ने स्कूली शिक्षा के महानिदेशक को संबोधित मांगपत्र, स्कंद गुप्त खंड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव को दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गैर शैक्षणिक कार्य के विरोध में संगठन के आव्हान पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक चिरईगांव बी आरसी पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

       इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य जैसे एम डी एम,डी बी टी फीडिंग का आन लाइन कार्य,और अन्य कार्य जो शासन द्वारा बिना संसाधन उपलब्ध कराए जबरदस्ती कराया जा रहा है जो बिना प्रशिक्षण और बिना जानकारी के शिक्षकों से जबरदस्ती कराया जा रहा है। जिसको करने के लिए बी आर सी पर कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त होने के बावजूद भी शिक्षकों से गैरशैक्षणिक कार्य को कराया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक चिराईगांव के सैकड़ों शिक्षक प्राथमिक व जूनियर के उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव, मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, यसपाल यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, बिपिन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, आरती गौतम, सुनीता जयसवार, अर्चना ओझा, अंजना सिंह, नीलम त्रिपाठी, गिरीश चंद्र यादव, महेंद्र बहादुर, सतेंद्र सिंह यादव, बी एन यादव, एहतेशामुल हक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष श्री अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव, विशिष्ठ बीटी सी के जिला महामंत्री अशोक यादव, संतोष कुमार दशरथ मौर्य, रीता सिंह, अरुण चौबे, मीरा मिश्रा, रीना गौतम, अजय यादव, संदीप यादव,अरुण प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...