बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

बुनकरों के बीच पहुँचे मंत्री राजेश त्रिपाठी


वाराणसी 05अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। आगामी 10 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की जगतपुर में होने वाली प्रतिज्ञा रैली की तैयारी के लिए आज वाराणसी के प्रभारी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश त्रिपाठी वाराणसी के बुनकर बिरादराना तंजीम के कई सरदार साहबान के घर जा कर मिले जिसमे बाईसी तंजीम के कार्यवाहक सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा



से भी पूर्व सरदार स्व0 हाजी अब्दुल कलाम साहब के आवास पर बाईसी तंज़ीम के कैबिनेट के सारे सदस्यों से मिले और उन्होंने सरदार साहब से गुजारिस की की मा0 प्रियंका गांधी जी की जो रैली होने वाली है उसमे आप सभी लोग  आवाम के साथ तसरीफ लाये ताकि वाराणसी में आप सब के नेतृत्व में प्रियंका जी की जोरदार स्वागत हो सके और ये पहली बार होगा की किसी पब्लिक मीटिंग में जनता की  समस्या और परेसानी को दूर करने के लिए प्रतिज्ञा लेंगी। 

इस मौके पर मौजूद शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अफ़रोज़ अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी रईस अहमद । अनवारुल हक़ अंसारी ।  मुर्तज़ा अब्बास शम्सी । पार्षद गुलशन अली । पार्षद बेलाल अंसारी । बाबू लाल किंग । कल्लू हांफी जी । मो0 स्वालेह परवेज़, आसिफ, हाफिज नसीर, यासीन माइको, शमीम अंसारी आदि लोग मौजूद थे । 

            

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...