गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

इनरव्हील ने दिया सेवाकार्य पर ज़ोर

इनररव्हील मित्रम की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजिट

वाराणसी 21 अक्टूबर(dil india)। इनररव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजिट होटल द्वारका में ट्रामा सेंटर के सामने संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अर्चना बाजपेई ने क्लब के कार्यों की सराहना की और सेवा कार्यों पर ज़ोर दिया।

पूर्व एसोसिएशन कोषाध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने भी क्लब के कार्यों के बारे में अपने विचार रखे। क्लब ने समाज सेवा के अंतर्गत 5 लड़कियों को स्टेशनरी, टिफिन, बोतल इत्यादि दिए। अध्यक्ष अमृता शर्मा ने समाज सेवा के प्रति लोगों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई।


इससे पूर्व सतरूपा केसरी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन उमा केसरी ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट नूतन रंजन ने दिया। इस अवसर पर ममता तिवारी, सुषमा अग्रवाल, शीला अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मंजू केसरी ,चंद्र शर्मा, अमृता सिंह, रीता कश्यप, रानी केसरी उपस्थित थे।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...