उलेमा बोले:नबी के रास्ते पर चलने से संवरेगी जिंदगी
वाराणसी 25 अक्टूबर (dil india) जश्ने ईद मिलादुन्नबी का अज़ीमुश्शान जलसे का आयोजन सरैया में सम्पन्न हुआ। जलसे में जहां नबी की शान में उलमा ने तकरीर की वहीं नातिया शायरों ने अपने नातिया कलाम से लोगों को फैज़याब किया। तकरीर में उलेमा ने हुजूरे अकरम हजरत मोहम्मद (स.) को पूरी दुनिया के लोगों का आइडियल बताया। उलेमा ने कहा कहा कि नबी के बताये हुए रास्ते पर चलने से हम सबकी जिंदगी और आखिरत संवर सकती है। उलेमा ने पांच वक़्त नमाज़ पढ़ने की ताकीद की। कहा कि अपने मुल्क से मोहब्बत और मिल्लत ईमान का हिस्सा है।
इस मौके पर मेहमान खुसूसी, ओलमाओ और शायरो का "पार्षद" हाजी ओकास अंसारी ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर मौजूद शायर हाफिज साहिल रजा, सकलैन वजाहत, कारी अब्दुल रहीम, हाफिज वसीम जुलफी, मौलाना कारी अबु शहमा, मौलाना सलमान जफर, मौलाना मुफती अहमद, मौलाना अजहरुददीन, मौलाना नसीम अखतर, हाफिज साहिल रजा, रौशन अली, मोहममद आसीफ आदि ने जलसे को खेताब किया। इस अवसर पर वसीम अहमद, मोहममद जाहिद, मोहममद मेराज, एबादुररहमान, अज़हरउद्दिदीन आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें