मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

अमन और पीटर का शेरगिल सॉकर अकादमी में चयन

कोच शादाब रज़ा से सीखीं है फुटबाल की बारीकियां

वाराणसी 05 अक्टूबर(दिल इंडिया लाइव)। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षु अमन कुमार राय और अशर पीटर का चयन शेरगिल सॉकर अकादमी, फगवाड़ा (पंजाब) में हुआ है। दोनों प्रशिक्षुओं का चयन वहां लंबी चयन प्रक्रिया के बाद हुआ। ज्ञातत्व है कि शेरगिल अकादमी देश की प्रतिष्ठित आई लीग में भी भाग लेती है। दोनों खिलाड़ी एबीआईसी मैदान पर मुख्य प्रशिक्षक शादाब रजा से फुटबाल की बारीकियां सीखते हैं। 

सुलेम सराय निवासी शशिकांत राय के पुत्र अमन कुमार राय दो बार और लूकरगंज निवासी सीपी राजू के पुत्र अशर पीटर ने एक बार जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बीसी रॉय ट्रॉफी और स्कूल नेशनल गेम्स में प्रतिभाग किया है। इनके चयन पर अकादमी के चेयरमैन बादल चटर्जी, अध्यक्ष डॉ रामेन्दू रॉय, सचिव विप्लब् घोष, संयुक्त सचिव आरके अरोरा, कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, डीएफए के सचिव मक़बूल अहमद, अध्यक्ष नारायणजी गोपाल और अकादमी के सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...