शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अटेवा ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो का लगाया नारा

निकाली पदयात्रा, शिक्षक कर्मचारियों ने की शिरकत

वाराणसी 22 अक्टूबर(dil india)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी एवं प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओं मंच वाराणसी द्वारा सायं 4 बजे एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पद यात्रा, विनोद यादव जिला संयोजक के नेतृत्व में निकाली गयी । यह पद यात्रा उ. प्र . चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय पीडब्लूडी से जिलाधिकारी कार्यालय तक हुई । वहां पहुॅचकर एन ० पी ० एस ० समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने एवं निजीकरण बंद करने सम्बन्धित मांग पत्र जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार को भेजा गया



। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग / बेसिक शिक्षा विभाग , पीडब्लूडी विभाग , सिंचाई विभाग , स्वास्थ्य विभाग , फार्मासिस्ट संघ , सफाई विभाग , राजस्व विभाग इत्यादि के नेताओं ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक / कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी प्रदेश एवं देश की रीढ़ होते हैं उन्हें अपनी - अपनी मांगों के लिए बार - बार सड़क पर आकर संघर्ष करना पड़ रहा है , जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है । कभी शिक्षक / कर्मचारी सेवा में आने के बाद अपने भविष्य के लिए निश्चिन्त हो जाते थे , क्योंकि उनके बुढ़ापे की लाठी पेंशन थी । किन्तु इसे भी समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गयी । जिससे लाखों - लाख शिक्षक / कर्मचारी का भविष्य अन्धकार मय हो गया , और उन्हें अपने भविष्य की चिन्ता सताने लगी है ,सेवानिवृत्त के बाद बुढ़ापा कैसे कटेगा इसी में वह चिन्तित रहता है ।दूसरी ओर सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कमजोर वर्ग के खिलाफ अमीरों का एक षड़यंत्र है जो न देशहित में है और न ही जनहित में है । यह केवल अमीरों / उद्योगपतियों के हित में है अतः सरकार से आग्रह है कि एन०पी०एस० समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें एवं निजीकरण को अविलम्ब बंद किया जाय। 

इनकी रहीं खास मौजूदगी:

इस पद यात्रा में अटेवा वाराणसी संरक्षक रामचन्द्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, ज़िला संयोजक विनोद यादव, उमेश बहादुर सिंह पीडब्लूडी, एस.पी. यादव फार्मासिस्ट संघ, सुधीर कुमार सिंचाई विभाग, अभिजय श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग, मनबोध यादव जिला महामंत्री, जिला सहसंयोजक- डॉ. एहतेशामुल हक, वेद सिंह, राकेश कुमार सरोज, जिलामंत्री बी.एन. यादव, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्त, संगठन मंत्री जफर अंसारी, सतीश वर्मा, मिडिया प्रभारी रामचन्दर, जिलाध्यक्ष सोम शिक्षक रामहरख चौधरी, अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ कृष्ण कुमार, सोशल मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर संयोजक गुलाब चन्द्र कुशवाहा, महामंत्री अंजनी कुमार सिंह, मीनाक्षी पाण्डेय, पूजा सिंह, आरती, नीरज यादव, अंशु दूबे पुष्पा सिंह, ज्योति द्विवेदी, श्वेता जायसवाल, इमरान अंसारी, प्रणव यादव, राजेश प्रजापति, राजेश सिंह, विनय कुमार सिंह, शशांक शेखर, शैलेश कुमार, सुबाष चन्द्र, श्यामाकान्त यादव, नरेन्द्र प्रसाद, अजय यादव, प्रमोद कुमार पटेल, संजय पाल, राममूर्ति, शिवमनी, रविन्द्र कुमार यादव, शेषनाथ पाल, जोगेन्द्र सोनकर, शकील अहमद, रहमत अली, आरिफ खान, सुहैल अहमद, अनीता सिंह, मुहम्मद जाबिर, आमरा जमाल, सादिया तबस्सुम, विनोद यादव, फरजाना, शैलबाला, अरविन्द यादव, आयशा, नौशाद अंसारी, उजमा महबूब, जहीर, गिरीश चंद्र यादव, रविन्द्र, गोविन्द, सतीश, सुनील कुमार गुप्ता, अश्वनी प्रसाद, परमानन्द, संदीप उमेश, संजय प्रभाकर, आतिफ मोहम्मद खालिद, राममिलन यादव, विनोद यादव, पीयुष कुमार, लल्लन यादव, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र, धर्मेन्द्र कुशवाहा, आलोक मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...