सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

जिले की 52 पीएचसी पर लगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला

मुफ्त मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं, लाभान्वित हुए मरीज


वाराणसी(dil india)। कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ। रविवार को एक बार फिर से जिले के सभी ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके साथ ही मरीजों निःशुल्क दवा एवं चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

     इस अवसर पर अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने शहरी पीएचसी पाण्डेयपुर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही चिकित्सक व समस्त स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जिले की 52 पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। मेले में मास्क और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था है। सभी लोग सहयोगात्मक व्यवहार करें। इससे जांच, उपचार और दवाओं आदि की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।


   इसके साथ ही शहरी पीएचसी पाण्डेयपुर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ निधि पांडे की देख-रेख में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नाट्य संस्था मंच दूतम की ओर से महिला व बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर लोक गीत सहित नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया। इस दौरान वहाँ मौजूद लाभार्थियों व आशा कार्यकर्ताओं ने नाटक मंचन की काफी सराहना भी की।  

मेले में 2495 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें  905 पुरुषों, 1273 महिलाओं और 317 बच्चों को देखा गया । इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 238 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1331 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 529 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। इसके अलावा 52 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, बुखार के 245, 9 1 लोगों की मलेरिया जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं, 46 लिवर, 160 मरीज श्वसन, 240 उदर, 128 मधुमेह, 406 त्वचा संबन्धित मरीज, 15 टीबी के संभावित लक्षण दिखने वाले व्यक्ति, 43 एनीमिक (खून की कमी), 102 हाईपेर्टेंशन, 171 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 766 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। वहीं 15 मरीजों को संदर्भित किया गया। मेले में 8 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। 5 मरीजों को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया। इसके अलावा 1 मरीज को जनरल सर्जरी एवं 38 मरीजों को आँख की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 4 मरीजों को सर्जरी, 1 मरीज को ईएनटी सर्जरी, 4 मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। जिला स्तर पर मेले में 112 मेडिकल ऑफिसर एवं 411 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।

पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग -* जनपद सहित पूरे प्रदेश में 19 सितंबर 2021 से अब तक चार बार सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा चुका है। वाराणसी जनपद में इन चार आरोग्य मेलों में 11,607 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। इनमें 4,698 पुरुष व 6,909 महिलाएं शामिल हैं। 

मेले में मिलीं सुविधाएं 

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...