रविवार, 2 जून 2024

GNRF इंडिया ने की खिदमत, यात्रियों को पिलाया ठंडा पानी

गर्मी और उमस में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने यात्रियों की किया खिदमत




Varanasi (dil India live)। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने सिटी स्टेशन अलईपुरा व मदनपुरा में लोगों की खिदमत की। इस दौरान भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर लोगों का दिल जीत लिया।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने कहा कि गरीब, ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व अन्य राहगीर इस भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहे हैं पानी की कमी से वो कई तरह की बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की है। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी किया जाएं तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, जुलकरनैन बरकाती, मो. वसीम, मदनी रज़ा, इरफान, सैफ, मुजम्मिल व सरफराज आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...