शनिवार, 1 जून 2024

VARANASI MP ELECTION NEWS: महज़ 56.35 फीसदी ही हुआ मतदान, सभी लोग हैरान

शुरुआती दौर में तेज़ी से हुई थी वोटिंग, अंतिम तीन घंटे रहे बेहद सुस्त 














Varanasi (dil India live)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदान के कम प्रतिशत ने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां का मतदान प्रतिशत पिछले दो बार की तुलना में कम हुआ है। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वाराणसी में इस बार कुल 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि शुरुआती दौर में सुबह छह बजे से ही लोगों की कतार लग गई थी और वोटिंग तेज़ी से हुई थी, लेकिन अंतिम तीन घंटे बेहद सुस्त रहें। आंकड़ों पर गौर करें तो शहर उत्तरी- 54.55 प्रतिशत, शहर दक्षिणी-57.7 प्रतिशत, कैंट- 51.47 प्रतिशत, सेवापुरी-60.93 प्रतिशत व रोहनिया में – 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं वाराणसी के चंदौली लोकसभा अंतर्गत शिवपुर विधानसभा में 63.53 व अजगरा में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ।कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। वैसे यह बात सर्वविदित है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का फायदा हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी को होता है, लेकिन अब मोदी के गढ़ में कम मतदान ने भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पीएम को 10 लाख वोट दिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था। इसी के बूते पर भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था। अब देखना यह है कि सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा। इसके लिए 4 जून तक करना होगा इंतजार।हालांकि मौसम में नमी रहने के  बावजूद कम मतदान ने कई सवाल खड़ा कर दिया हैं। कम मतदान ने सभी दलों की धुकधुकी बढ़ा दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...