गुरुवार, 6 जून 2024

महालेखाकार परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


Allahabad (dil India live). कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)- उत्तर प्रदेश प्रयागराज में श्री अभिषेक सिंह, महालेखाकार लेखा - प्रथम उत्तर प्रदेश के निर्देशन में 06 जून को व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्थान शम्भूनाथ हॉस्पिटल, झलवा, प्रयागराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेश अग्रवाल (वरिष्ठ उपमहालेखाकार/प्रशासन) द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उत्थान शम्भूनाथ हॉस्पिटल के डॉ. केएन त्रिपाठी (मेडिसिन) डॉ. एसके सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. यशी, डॉ. नीतू बवेजा (गायनो.) डॉ. राहुल तिवारी (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. उज्जवल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. कीर्ति (आहार विशेषज्ञ) द्वारा अधिकारियो/कर्मचारियों की जांच की गयी एवं परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, रक्त मे शर्करा के स्तर, दंत जांच, नेत्र जांच, अस्थि जांच आदि की गयी। महालेखाकार प्रथम/द्वितीय कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने  स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कराकर लाभान्वित हुये । कार्यक्रम का संचालन अनुराग शर्मा  (वरिष्ठ लेखाधिकारी / कल्याण) द्वारा किया गया । कार्यक्रम में असकरी अब्बास (कल्याण सहायक), अरविंद कुमार (कल्याण सहायक) के साथ उत्थान शम्भूनाथ हॉस्पिटल के निदेशक अभिषेक शुक्ला, क्लाउडिया थॉमस मेडिकल कोर्डीनेटर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...