रविवार, 23 जून 2024

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


Varanasi (dil India live). शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी की बैठक का आयोजन किडजी स्कूल वाराणसी में किया गया। बैठक में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की गई तथा सचिन कुमार सिह को वाराणसी मण्डलध्यक्ष व छवि अग्रवाल को मण्डल महामंत्री मनोनीत किया गया । बैठक का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । सभी अतिथि व पदाधिकारियों का माल्यार्पण व पटका पहनाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक  नवाचार एसोसिएशन के कार्य व उद्देश्य के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए  कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु विषयगत राज्य स्तरीय  शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम मण्डल वाराणसी की कार्य शैली की सराहना की तथा सचिन कुमार  सिंह को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मण्डल वाराणसी का मण्डल अध्यक्ष व छवि अग्रवाल को महामंत्री, प्रीति सिंह उपाध्यक्ष , विजय लक्ष्मी यादव संयुक्त मंत्री, अब्दुल रहमान कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार  मंत्री व कादम्बरी कुशवाहा आदि को सदस्य पद पर मनोनीत किया । जौनपुर, चन्दौली, गाजीपुर व वाराणसी जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों के बारे में जानकारी देतु हुए कहा कि शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम आयोजक मण्डल अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी इमानदारी से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा। मण्डल महामंत्री छवि अग्रवाल ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु वाराणसी में शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में  विपिन कुमार शुक्ला, अवनीश यादव, रविन्द्र प्रसाद मौर्य, सुमन , मिथलेश द्रिवेदी, प्रिया रघुवंशी आदि पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...