शनिवार, 15 जून 2024

Hospital के ICU में हुई नम आंखों के बीच शादी

कायम हुई नई मिसाल, दो-दो बेटियों का हुआ निकाह


Lucknow (dil India live)। कभी आपने सुना है कि किसी अस्पताल में शादी हो रही हो, वो भी आईसीयू में। नहीं न, मगर ये सच है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल में यह वाक्या हुआ है। मुस्लिम रीति रिवाज से अस्पताल के आईसीयू में शादी की सच्ची घटना ने मिसाल कायम किया है। 

दरअसल मोहम्मद इकबाल की दो-दो बेटियों की शादी होनी थी मगर वो गंभीर रूप से बीमार होकर ICU में भर्ती हैं। मोहम्मद इकबाल बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्होंने अपने डॉक्टरों से बेटियों के निकाह की अनुमति मांगी जिसे मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन ने इजाजत दे दी। डॉक्टरों ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में एंट्री दी, मौलाना ने अस्पताल के आईसीयू में निकाह पढ़ाया। इस तरह अस्पताल में नम आंखों के बीच सादे रीति रिवाज के साथ सादगी से इकबाल ने अपनी दोनों बेटियों का जहां निकाह कर दिया वहीं एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मानवता की मिसाल भी दुनिया के सामने पेश की।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...