बुधवार, 19 जून 2024

Aap Leader Atishi ने लिखा Pm Modi को पत्र

दिया धमकी, Delhi को पानी नहीं मिला तो 21 से बैठूंगी अनिश्चितकालीन उपवास पर


New delhi (dil India live)। दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग किया है कि पीएम मोदी हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप कर उनकी और दिल्ली की अवाम की मदद करें। आतिशी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में पानी के अनुरोध के साथ ही धमकी भरे लहजे में लिखा है कि "अगर हमें पानी नहीं मिला तो मुझे 21 जून से सत्याग्रह करना पड़ेगा और अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठना पड़ेगा।"

जब तक पानी नहीं यहीं नहाएंगे 

"जब तक नहीं मिलेगा पानी तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे"। दिल्ली में पानी की किल्लत से परेशान होकर एक दम्पति ब्रश-बाल्टी, मग, साबुन लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के घर के बाहर पहुंच कर अनोखी मांग के साथ धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है दूसरी तरफ भीषण गर्मी के बीच जल का संकट गहरा गया है। इसके चलते उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा है। जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक यही नहाएंगे और ब्रश करेंगे"।



कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...