बुधवार, 23 मार्च 2022

पापा घर से निकले पर वापस नहीं लौटे....

कुछ पता नहीं चल रहा, कुछ जानकारी मिले तो बताये
वाराणसी २३ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। मेरे पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव (सेवानिवृत्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी), उम्र 79 वर्ष, आज 23 मार्च, 2022 को तहबरपुर निज आवास (थाना-तहबरपुर, जिला-आज़मगढ़) से 11:30 बजे टीकापुर पोस्ट ऑफिस जाने के लिए कहकर पैदल निकले लेकिन अभी तक वापस आवास पर नहीं पहुँचे। टीकापुर पोस्ट ऑफिस भी नहीं पहुंचे। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने उन्हें पैदल ही निजामाबाद की तरफ जाते देखा गया। पर रास्ते में  सोफीपुर बैंक, निज़ामाबाद डाकघर इत्यादि भी नहीं पहुंचे। पिताजी को हाल के दिनों में भूलने की भी बीमारी है। हमारे स्थानीय परिजनों व मित्रों ने तहबरपुर, टीकापुर, सोफीपुर, निजामाबाद, फरिहा इत्यादि जगहों पर उन्हें ढूंढा, पर उनका कुछ भी पता नहीं चला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित किया जा चुका है और वे भी पिताजी को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। पिताजी मोबाइल घर पर ही छोड़ गये हैं। दुबले-पतले, लंबे और कुर्ता-पायजामा पहने हैं।

आप सभी से (विशेषकर आज़मगढ़, जौनपुर के लोगों से) अनुरोध है कृपया आप भी अपने आस-पास पिताजी को ढूंढने के प्रयास करें और यदि कोई भी सूचना मिलती है तो मुझे तत्काल मोबाइल नम्बर 9413666599 पर देने का कष्ट करें।

सधन्यवाद,

कृष्ण कुमार यादव, IPoS (2001 बैच), पोस्ट मास्टर जनरल

वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, ने जैसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...