गुरुवार, 24 मार्च 2022

मौलाना एजाज का जाना, रुला गया सबको



वाराणसी २४ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। ख़तीबे अहले बैत मौलाना एजाज हसनैन गदीरी ( करेली इलाहबाद) ने एक लम्बी बीमारी के बाद जामिया हॉस्पिटल में अन्तिम सास ली। मौलाना की मौत की खबर से पूरी शिया कौम गम के माहौल में डूब गई  आपका जनाजा आज जववादिया कालेज से दरगाह-ए फातमान लल्लापुरा में हज़ारो की संख्या मे लोगों ने  सुपुर्द खाक किया । शिया कौम के बेहतरीन आलिम के चले जाने से पूरी कौम को एक बड़ा नूकसान हुआ। जनाजे में आएतुल्लाह मौलाना सैयद शमिमुल हसन साहब, मौलाना ज़मीर हसन, नदीम असगर, मौलाना वसीम, मौलाना तहजीब, इममे जुमा मौलाना सय्यद  जफ़र हुसैनी, मौलाना सैयद मोहम्मद अक़ील हुसैनी, अमीन हसन, सै फ़िरोज़ हुसैन, सै अब्बास रिज़वी शफ़क, सै एजाज़ हुसैन ( बाक़री), शराफत हुसैन, सैयद फरमान हैदर, डॉ एस एम जाफ़र, लेयाकत अली, मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...