शनिवार, 12 मार्च 2022

Up college प्रवेश परीक्षा के फार्म का वितरण 15 से

वाराणसी १२ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। उदय प्रताप इंटर कालेज, वाराणसी की सत्र 2022-23 के कक्षा 6,9 व कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा के फार्म का वितरण 15 मार्च से आनलाइन व आफलाइन फार्म का वितरण किया जायेगा। सभी कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र प्रातः 10:00 बजे से 04:00 बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

आनलाईन आवेदन करने वाले छात्र विद्यालय की वेबसाइट https://upintercollege.net.in पर क्लिक कर आवेदन भर सकते हैं।यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आर.पी सिंह ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...