आधार से मोबाइल लिंक के लिए कल से चलेगा विशेष अभियान
वाराणसी ११ मार्च ( दिल इंडिया लाइव)। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे की छात्रवृति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, एक रास्त्र एक राशन कार्ड, पैन कार्ड, एलपीजी सब्सिडी में आधार कार्ड का सत्यापन मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर किया जाता है जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है। प्रवर अधीक्षक डाक पूर्वी मंडल श्री राजन ने बताया कि श्री के.के. यादव पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र के दिशा निर्देशन में वाराणसी पूर्व डाक मंडल के वाराणसी एवं चंदौली जिले में 31 मार्च तक आधार से मोबाइल लिंक करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा | किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ई-मेल आई डी उसके आधार नंबर से लिंक नहीं है तो वे सभी ये सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक ) के माध्यम से अपने डाकिये द्वारा UIDAI द्वारा निर्धारित आंशिक शुल्क दे कर प्राप्त कर सकते है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आधार नंबर एवं मोबाइल के साथ निकट के डाक घर के डाकिये से संपर्क करना है। जो यह सुविधा उनके घर पर उपलब्ध करा देगा। इसी के साथ ०५ वर्ष से कम आयु के बच्चो का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है जो पूर्णतः निशुल्क है | (प्रथम बार)। वर्तमान में यह सेवा चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध है जिसका लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डाक खाने अथवा अपने डाकिये से संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें